बांदा, 08 फरवरी 2024
गुरुवार को बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने तहसील नरैनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भूलेख कार्यालय, नजारत, भू अभिलेखागार तथा नायब तहसीलदार कोर्ट एवं अन्य पटल का निरीक्षण करते हुए, दाखिल खारिज तथा विरासत के प्रकरणों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े बकायदारों की वसूली की समीक्षा करते हुए अमीनवार वसूली का रजिस्टर बनाकर वसूली कराए जाने तथा उसी के अनुरूप समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े बकायदाओं एवं आरसी की वसूली किए जाने हेतु प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया की 14 अमीन कार्यरत हैं। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की निस्तारण की समीक्षा करते हुए नयाब तहसीलदlर को प्रतिदिन वादों का निस्तारण किए जाने और 3 साल से लंबित वालों को इस माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिएl उन्होंने निर्देशित किया कि वाद अधिक अधिक दिनों तक लंबित नहीं रहने पाए। उन्होंने कलतीत पुराने अभिलेख की बिडिंग कराय जाने तथा जन सूचना के मामलों में समय से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन दुकानदारों को राशन की दुकानों में पास मशीन के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटे के माध्यम से राशन वितरण किए जाने के संबंध में प्राप्त 142 मशीनों का निरीक्षण करते हुए जिला पूर्ति निरीक्षक को इन्हीं मशीनों के द्वारा राशन का वितरण कराया जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने धारा 57 के मामलों तथा जन शिकायतों एवं संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ निश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्मन तमिल रजिस्टर ,ग्राम सभा हरजाना रजिस्टर तथा अन्य कुम्हारकला एवं आवास पट्टा आवंटन किए जाने के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए आवास के पट्टा आवंटन को शीघ्र कराया जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तालाब ,पोखर एवं ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की स्थिति एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए। उन्होंने आडिट आपत्तियों का निस्तारण एवं कर्मचारी को देयकों का भुगतान तथा, विभागीय कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए समय से आपत्तियों का निस्तारण किए जाने तथा विभिन्न शासन एवं अन्य संदर्भों के निस्तारण में विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिषद में वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नारायणी विकास यादव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार , राजस्व विभाग से संबंधित एवं तहसील के कर्मचारियों उपस्थित रहेl
Crime 24 Hours
Report – Mitesh Kumar