Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

रगौली भटपुरा गौशाला में गोवंश मरने की खबर पर गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

बांदा 27 अगस्त 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा ने आज लगभग प्रातः 11:00 बजे जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया गया जनपद से संबंध तहसील नरैनी से लगा ग्राम रगौली भटपुरा में स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे वहां लगभग 1 दर्जन से अधिक गोवंश भूख पेयजल गंदगी चिकित्सा की व्यवस्था सही ना होने की वजह से दम तोड़ दिया जो कि नारायणी में एक वृहद कान्हा गौशाला संचालित है जिला अध्यक्ष श्री प्रजापति ने मृत गायों व तमाम अव्यवस्थाओं को देखा गया और सही पाया गया कि जो कि निंदनीय कृत्य है।
उन्होंने और जानकारी लेने हेतु ग्राम प्रधान व संचालिका को फोन से बात करके आने के लिए कहा गया तो वे मौके पर उपस्थित नहीं हुए और ना ही कोई संतोषजनक वार्ता की। जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच करवाएं तत्पश्चात दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने का निर्देश दिए जाए। साथ ही तमाम गौशाला में संरक्षित गोवंश का अभी तक टीकाकरण व जियो टैगिंग तक कार्य नहीं हुआ तत्काल पूरा कराया जाए। कई गौशालाओं में छाया, प्रकाश, साफ-सफाई आदि व्यवस्था दुरस्त नहीं है तत्काल दुरुस्त कराया जाए। लावारिस गोवंश जो रोड पर आवारा घूम रहे हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कई इंसानो की जाने जा रही हैं। गोवंश वाहनों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। इनको गोवंश को संचालित सभी गौशाला में संरक्षित किया जाए साथ ही संबंधित वीडियो अपर जिला अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण भी करने के निर्देश जनपद के समस्त गौशालाओं की कमियों को तत्काल प्रभाव से दूर किया जाए। साथ ही अवश्य करने वाले कर्मियों को फौरन दूर किया जाए अन्यथा गौ रक्षा समिति के द्वारा इस पर आंदोलन के लिए बात होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उक्त समस्त अनियमितताओं के सारे सबूत समिति के पास हैं। निरीक्षण के दौरान जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, नरैनी नगर अध्यक्ष सोनू करवरिया, रजनीश प्रजापति, आनंद कुमार पांडेय, पंजाबी, अन्नू, अभिषेक खंगार, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!