Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

यातायात पुलिस द्वारा 80 वाहनों पर की गई चलानी कार्यवाही

बांदा, 06 फरवरी 2024

मंगलवार को अतर्रा में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने चलाया संयुक्त गहन चेकिंग अभियान 8 स्कूली वाहन और 80 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का परिवहन, यातायात टीम द्वारा किया गया चालान।
पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में , एआरटीओ प्रशासन शंकर जी सिंह, पीटीओ राम सुमेर यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व ट्रेफिक आरक्षियों के सहयोग से बांदा के अतर्रा कस्बे में परिवहन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे स्कूली वाहनों के सघन चेकिंग अभियान में 8 स्कूली वाहनों का मानक के अनुरूप न पाए जाने पर किया गया पीटीओ राम सुमेर यादव के द्वारा किया गया एवम यातायात पुलिस द्वारा 80 वाहनों पर की गई चलानी कार्यवाही आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा जो चालक बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाते पाये गये उनके चालान किये गये व जागरूक किया गया साथ ही चार पहिया वाहनों को भी चेक किया गया सीट बेल्ट के साथ-साथ वाहनों पर चढ़ी हुई काली फिल्मो को तत्काल प्रभाव से निकलवाया गया और हिदायत के साथ चालानी कार्रवाई की गई। एआरटीओ शंकर जी सिंह पीटीओ राम सुमेर यादव एवं यातायात प्रभारी राजेश कुमार वर्मा के द्वारा यातायात मार्ग का इस्तेमाल करने वालों को जागरूक किया गया। हिदायत भी दी गई की स्कूली वाहनों में किसी भी प्रकार की कोई भी फिटनेस संबंधी कमी नहीं होनी चाहिए। हमेशा यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें। बताया कि चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा लोग यातायात नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!