Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूक अभियान के अन्तर्गत 104 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए

सम्भल ::-

सम्भल-पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में दिनांक 15/1/2024 से 14/2/2024 तक चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूक अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस एवम परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्राइवेट बस स्टैंड मुरादाबाद रोड पर वाहन स्वामियों , चालको ,परिचालकों के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई । जिसमे ड्राइवरो को लो बीम, हाई बीम,फुटबोर्ड पर सवारी न खड़ा करना ,छत पर सवारी न बैठाना आदि जानकारी दी गई। इसी क्रम में थाना प्रभारी बहजोई एवम यातायात प्रभारी द्वारा बस स्टैंड पजाया बहजोई पर अवैध रूप से खड़े वाहनों का चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किया गया एवम हिदायत दी गई की बस स्टैंड पर कोई भी अपना निजी वाहन खड़ा नही करेगा ।चेकिंग अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर,बिना हेलमेट,बिना लाइसेंस, तीन सवारी, नो पार्किंग आदि 104 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए । यातायात प्रभारी अनुज मलिक द्वारा आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

Crime24hours/संवाददाता सुलेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!