Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

खखरेरु कस्बा में एक सदी से मनाया जा रहा उर्श मुबारक का हुआ आगाज

हर वर्ष रज्जब की बाईसवीं को मनाया जाता उर्श

खखरेरुफतेहपुर ::-

खखरेरु कस्बा में पूर्वजों की परमपरा को आगे बढ़ाते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष आज भी रज्जब की बाईसवीं पर हजरत नबी शाह रहमतुल्ला अलैह के अस्ताने पर उर्श मुबारक मनाया जा रहा हैं। कस्बा वासियों ने बताया की एक सदी से ज्यादा होने को हैं तब से आज तक इस दिन को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता हैं।
खखरेरु के एक मोहल्ले पर बनी दरगाह में लोग चादर चढ़ा कर अपनी मन्नतों को पूरी करने को लोग हर वर्ष आते हैं जोकी मुस्लिम समाज की आस्था के नाम से इसे दूर दूर तक जाना जाता हैं। मुस्लिम समाज में रज्जब की बाईसवीं को बड़ा शुभ दिन माना जाता हैं। इसी को लेकर खखरेरु मोहल्ला इमामबड़ा अटलनगर से अफलातून स्व: कमालउद्दीन के दरवाज़े से गागर और चादर उठता हैं। इस उर्श मुबारक को पूर्वजों के समय से मनाया जा रहा हैं लोगों ने बताया की लगभग एक सदी से होने को हैं।
उर्श की सरफरिश्ती करने वालो में मुस्ताक अहमद, मुमताज़ अली, मुराद अहमद,अरस्तु, लूखमान नैमान, गुलाम, नूर मोहोम्मद मो कौनैन सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!