खागा / फतेहपुर ::-– इस वक़्त की बड़ी खबर से आपको रूबरू करवा दें कि केशरवानी समाज का वैवाहिक सम्मेलन विगत 3 वर्षों से कोरोना की वजह से बाधित था। इस कयास लगाए जा रहे है कि सम्मेलन हो सकते है अगर केशरवानी समाज के सभी बंधुओं का सहयोग रहा ?
इस सिलसिले में केशरवानी वैश्य सेवा समिति खागा के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुभाष चन्द्र केशरवानी के आवास में बैठक बुलाई गई जिसमें सम्मेलन के संबंधों में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । चर्चा के दौरान अभी कुछ लोगो का मत है कि सम्मेलन होना चाहिए लेकिन कुछ लोगो का मत है कि स्वजातीय बंधुओं के साथ नववर्ष में पहले चाय पर चर्चा कर लेना चाहिए साथ ही सम्मेलन के विषय मे स्वजातीय बंधुओं की रॉय ले लेना चाहिये । इस मौके पर अध्यक्ष सुभाष चन्द्र केशरवानी,सुरेश चंद्र केशरवानी,संरक्षक ज्ञानेन्द्र गुप्ता,अंकित केशरवानी,आकेँक्षक आलोक केशरवानी,पीताम्बर लाल केशरवानी, कोषाध्यक्ष हरिओम केशरवानी,आशीष केशरवानी,राकेश केशरवानी, मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी सहित सभी जिमेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।
अब सवाल ये है कि क्या केशरवानी वैश्य सेवा समिति के नए अध्यक्ष सुभाष चन्द्र केशरवानी सम्मेलन करवा पाते है ?
कोरोना एक बार फिर से अपना ग्राफ बढ़ा रहा है ।
क्या केशरवानी समाज का वैवाहिक सम्मेलन होने से समाज के नए अध्यक्ष का कीर्तिमान स्थापित हो पायेगा ?
इन सब सवालो के जवाब के लिए आप जुड़े रहिये भारत देश के उभरते हुवे हमारे न्यूज़ चैनल crime24hours के साथ।
Crime24hours/News Editor Alok Kumar Kesharwani