खखरेरू / फतेहपुर ::-
जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के सानिध्य में जयगुरुदेव आश्रम, मथुरा से निकली 82 दिवसीय, 6 प्रान्तीय शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध आध्यात्मिक-वैचारिक जनजागरण यात्रा ने कल सायंकाल शिव सहाय सिंह इण्टर कालेज जयरामपुर के निकट में पड़ाव डाला। जनजागरण यात्रा का द्वीप प्रज्वलित कलशों, गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। आज यहां सत्संग समारोह में प्रवचन करते हुये पूज्य पंकज जी महाराज ने मानव शरीर को परमात्मा का सबसे बड़ा बरदान बताया और कहा कि पैदा होने से पहले हम कहाँ थे? मृत्यु के बाद लोग कहाँ जा रहे हैं? इस सृष्टि के नियन्ता को हम कैसे प्राप्त कर सकते हैं? मानव के जटिल प्रश्न हैं। इन प्रश्नों के उत्तर प्रभु की प्राप्ति करने वाले संत, महात्मा ही जानते हैं। जब ऐसे महापुरुषों का सत्संग मिलेगा तो विवेक जागृत हो जायेगा और मानव जीवन पाने के असली लक्ष्य के प्रति लोग जागृत होंगे। हमारे गुरु महाराज परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने आवाज लगाई कि ऐ इन्सानों! इस मनुष्य मन्दिर में बैठकर गृहस्थ आश्रम में रहकर भगवान का भजन कर लो, खुदा की इबादत कर लो ताकि आपकी आत्मा नर्कों, दोजखों में जाने से बच जाय।
उन्होंने कहा जाति-पाति के झगड़े हमारे मन की खुराफात है। प्रभु ने तो एक जाति इन्सान बनाई है। इतनी पढ़ाई-लिखाई के बाद समाज में व्याप्त हिंसा और अपराध की स्थिति नितान्त चिन्ताजनक है। यह स्थिति अशुद्ध खान-पान के कारण है। हमारी आप सबसे अपील है कि सब लोग शाकाहार को अपनायें और शराब जैसे नशीले पदार्थों का त्याग करें।
महाराज जी ने कहा युवा हमारे देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं। इनको शराब जैसे व्यसनों से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। आपसी प्रेम और सौहार्द से अच्छा समाज बनेगा जिसकी आज समाज को सबसे बड़ी आवश्यकता है। आंखों में मां, बहन, बेटी की पहचान लायें।
आयोजन में शांति व सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा। इस अवसर पर संगत फतेहपुर के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण राजबहादुर कुशवाहा, रामबरन सिंह, राजू सिंह, जयपाल, भवानीदीन, रमेश सिंह, रामू, सुमन सिंह, पुरुषोत्तम, ब्लाक अध्यक्ष विजईपुर, धाता-रामकिशन, ओम प्रकाश प्रधान, नरेश सिंह जिला प्रबन्धक, वृजेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य, भूस्वामी कल्याण सिंह, राम सिंह, शिव सिंह, प्रेम सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। भंडारे में पूरी सब्जी बूंदी खिचड़ी वितरण किया गया सत्संग 20000 श्रद्धालु उपस्थित रहे सत्संग समापन के बाद धर्म यात्रा ग्राम अमवाँ ब्लाक नेवादा जिला कौशाम्बी के लिये प्रस्थान कर गई।
Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा