Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा जूम एप के माध्यम से दिए गए निर्देश

आयुक्त कार्यालय, चित्रकूट धाम मंडल, बांदा।

आज दिनांक 02.06.2021 को आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा द्वारा सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, खंड विकास अधिकारी और न्याय पंचायत के मजिस्ट्रेट जनपद हमीरपुर का जूम एप के माध्यम से समीक्षा करते हुए निम्नवत् निर्देश दिये गये-
गाॅव में स्वच्छता,सैनिटाइजेशन व फाॅगिंग आदि का कार्य अभियान के तौर पर किया जाए। तब तक गाॅव में जब सम्पूर्ण सफाई हो जाएगी, तब यह टीम दूसरे गाॅव में जाएगी, इसका नेतृत्व न्याय पंचायत के मजिस्ट्रेट करेंगे, जो सफाई अभियान वाले गाॅव में स्वयं जाएगे और उच्च कोटि की सफाई,सैनिटाइजेशन व फाॅगिग कराना सुनिश्चित करेगें। सफाई में केवल सड़कों, नालों की ही सफाई नहीं होगी, बल्कि जो भी कूड़ा कहीं पड़ा होगा, चाहे किसी की निजी भूमि में ही क्यों न पड़ा हो, उसको भी साफ करेगें। उप जिलाधिकारी भी अपनी तहसील के ऐसे गाॅव में प्रतिदिन जायेगें। और मार्गदर्शन करेगें। न्याय पंचायत मजिस्ट्रेट, खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी उन सभी गाॅव में जाऐगें, जहाॅ पर आर.आर.टी की टीम टेस्टिंग या वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा हो। निगरानी समितियो के कार्यों का प्रतिदिन निरीक्षण करेगें। उक्त तीनों मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र में ए.एन.एम सेन्टर, हेल्थ वैल्नेस सेन्टर, एडिसनल पी.एच.सी, सी.एच.सी./पी.एच.सी की भी पूर्ण साफ सफाई व व्यवस्थायें पूर्ण करेगें। उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी होगी, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी, न्याय पंचायत के मजिस्ट्रेट, सी.एच.सी या पी.एच.सी. के प्रभारी इस समिति में रहेगें और स्वास्थ्य केन्द्र की कार्य योजना बनाकर कायाकल्प करेगें। क्या-क्या कार्य होने है, उन पर अनुमानित व्यय कितना होगा और वह धनराशि कहाॅ से आएगी, कितने समय तक कार्य पूरा हो जाएगा। कार्यवार लिस्ट बनाकर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को सौपेगें और अपनी देखरेख में सबके सहयोग से मा0 जनप्रतिनिधियों के मार्ग दर्शन में उनके भी सहयोग से, आवश्यकता पड़ने पर उनकी निधि का उपयोग करकें अस्पताल में कायाकल्प हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था करायेगे। खेत तालाब योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया गया और अपील की गयी कि अधिक से अधिक किसान अपने खेतों में तालाब बनवायें, इसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है। खण्ड विकास अधिकारी, महुआ को निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक किसानों को अपने खेत में तालाब बनाने हेतु प्रेरित किया जाए। खेत खलिहान योजना का भी अधिक से अधिक पंजीकृत कराया जाए। गांव पंचायत सचिवालय का कायाकल्प और उसमें सभी के बैठने की व्यवस्था। गांव पंचायत सचिवालय में भ्रमण रजिस्टर, जिसमें कोई भी अधिकारी जो आएगा, अपनी उपस्थिति दर्ज जरूर करेगा, कितने बजे आया, क्या काम गांव में किए और कितने बजे गया। गाॅव पंचायत सचिवालय में नव निर्वाचित प्रधान व सदस्य के नाम व मो0 न0 भी अंकित करा दें तथा 06 समितियाॅ जो गठित हुई है, उनका भी विवरण एवं उनके कार्य अंकित करा दिये जाये। गांव पंचायत सचिवालय में सीसीटीवी कैमरा। गांव भ्रमण पर जो अधिकारी जाएं, वह गांव पंचायत सचिवालय में जरूर बैठेंगे और अपनी उपस्थिति वहां पर इस हेतु रखे गए रजिस्टर में अंकित करेंगे और क्या गांव में कार्य किया उसका भी संक्षेप में उल्लेख करेंगे।

Crime 24 Hours

संवाददाता – मितेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!