Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

शनि देव धाम पर गणेश भगवान की मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई व विधि विधान से की गई पूजा अर्चना व आरती

 

लालगोपालगंज / प्रयागराज ।। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जनपद के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व निषादराज की पावन धरती श्रृंगवेरपुर धाम से महज 2 किलोमीटर दूर शनिदेव धाम सिद्धपीठ शनिदेव मंदिर शिवरतन का पुरवा बिजलीपुर प्रयागराज में विधि विधान से गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित किया गया व गणेश भगवान की विधि विधान से पूजा आरती की गई ततपश्चात भक्तों ने जयकारे लगाये जयकारे की गूंज से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया इस अवसर पर सोनू पंडित जी संजय तिवारी अध्यक्ष शनिदेव धाम शिवदीप तिवारी राकेश पांडे मनोज तिवारी कुलदीप तिवारी अजय पांडे जी संतोष शुक्ला जी नीरज पांडे जी और रोहित गुलाबचंद रत्नेश पांडे आदि तमाम भक्तजन उपस्थित रहे संजय तिवारी अध्यक्ष ने बताया कि सनातन धर्म के लोगो को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित कर उनका विधि विधान से पूजा अर्चना करना चाहिए व सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने के लिए आम जनमानस का सनातन धर्म युग का नैतिक कर्तव्य है ।।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

error: Content is protected !!