Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

नदी की गंदगी को लेकर केन जल आरती में श्रद्धालुओं ने जताई निराशा

 

बांदा, 19 दिसंबर 2023

बांदा जनपद में केन जल महा आरती का सिलसिला अनवरत जारी है, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया कि मंगलवार को होने वाली केन जल महा आरती का कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ संपन्न किया गया। इस आरती का आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में कई वर्षो से लगातार किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने आगे अवगत कराया कि आरती के दौरान उपस्थित श्रद्धालु लोगो ने केन नदी में विसर्जित किया हुए मूर्तियों के अवशेषों को देखते हुए निराशा जताई और कहा कि इससे गंदगी का विस्तार हो रहा है जोकि वातावरण को भी प्रभावित कर रहा है , हालांकि जिला प्रशासन ने अब तक इस विषय पर कोई कार्यवाही सुनिश्चित नही की है लेकिन नदी में फैली गंदगी को साफ करना अति आवश्यक है। वहीं समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि एक तरफ केन नदी की जलधारा टूटती हुई दिख रही है वहीं दूसरी तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है जोकि एक भविष्य के लिए एक अशुभ संकेत है इसलिए विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति जिला प्रशासन से अपील करती है कि नदी में पड़े अवशेषों को जल्द से जल्द हटवाने का कार्य किया जाए अन्यथा गंदगी का अंबार धीरे – धीरे बढ़ता चला जायेगा।
इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ अधिवक्ता प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एडवोकेट दीपक शुक्ला अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ उपस्थित रहे तथा समिति की तरफ से उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष महेश धुरिया जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता जयकरण प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल, शुभम कुमार, एडवोकेट राजेश कुमार मिश्रा, एडवोकेट तेजप्रकाश, नगर अध्यक्ष कुलदीप नामदेव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
Report – Mitesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!