Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

क्षय रोग के लक्षण दिखने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर जांच कराये : जिला क्षय रोग अधिकारी बांदा

 

बांदा, 20 दिसंबर 2023

जिला क्षय रोग अधिकारी बांदा ने बताया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एन०टी०ई०पी०) बांदा के अन्तर्गत दिनांक 19.12.2023 को आदर्श बजरंग इण्टर कालेज, बांदा में एन०सी०सी० छात्रो का क्षय रोग विषय का सवेंदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जिला क्षय रोग अधिकारी डा० अजय कुमार ने बताया कि क्षय रोग के लक्षण जैसे- दो हफ्ते से खांसी आना, बुखार आना, भूख न लगना, वजन का घटना, रात में पसीना आना, सीने में दर्द होना आदि लक्षण आये तो व्यक्ति को तुरन्त अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर जांच कराये। जांच में धनात्मक आने पर उनको निशुल्क दवायें उपलब्ध करायी जायेगी तथा रोगी को 500रू0 प्रतिमाह इलाज समाप्ति तक उनके बैंक खाते में भेजा जायेगा।
गनेश प्रसाद डी०पी०पी०एम०सी० एवं राजेश यादव एस०टी०एल०एस० ने टी०बी० से बचाव के तरीके बताये तथा यह भी बताया कि टी०बी० रोग की समस्त जांचे टी०बी० क्लीनिक बांदा, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक / प्राथमिक स्वा० केन्द्र एवं मेडिकल कालेज में निःशुल्क उपलब्ध है। तथा आधुनिक जांच मशीन (नांट) टी०बी० क्लीनिक, मेडिकल कालेज, कमासिन, अतर्रा, नरैनी में लगी हुई है। इस दौरान इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मिथलेश कुमार, एन०सी०सी० नोडल आपिसर, डा० मंगल प्रसाद एवं विद्यालय के अध्यापक बन्धु उपस्थित रहें।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!