Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

लोक अदालत में एसबीआई बैंक के द्वारा लोगों की समस्याओं को लेकर किया निवारण

जनपद बांदा।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – बांदा श्रीमान बी०डी० गुप्ता जी के अनुसार आज दिनॉक 12-11-2022 दिन शनिवार को जनपद मुख्यालय, बाँदा एवं तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मान्नीया जनपद न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस लोक अदालत में कुल 71222 वाद निस्तारण हेतु नियत किये गये जिसमें से कुल 38,539 वाद संस्वीकृति / सुलह-समझौते द्वारा निस्तारित किये गये जिसमें कुल मु० 33,81,216 / – अर्थदण्ड वसूल किया गया।

श्रीमती कमलेश कच्छल, जनपद न्यायाधीश महोदया, बांदा द्वारा कुल 09 वाद निस्तारित किये गये जिसमें 05 आर्बिट्रेशन वाद तथा 04 लघु आपराधिक वाद निस्तारित करत हुए मु० 2000 /- अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूला गया। श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्या ालय, बाँदा द्व रा पारिवारिक वादों से संबंधित 37 वाद निस्तारित किये गये । श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीठासीन अधिकारी – मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बांदा द्वारा 34 वाद निस्तारित करते हुए रु079,90,000 /बीमा कम्पनियों द्वारा पीड़ित पक्षों को दिलाया गया। श्री मोहम्मद अशरफ अंसारी, प्रथम अपर जिला जज, बांदा द्वारा 05 वाद निस्तारित किये गये । श्री मोहम्मद कमरुज्जमा खान, अपर जिला जज / एस०सी०/एस०टी०, बौदा द्वारा 03 वाद निस्तारित किये गये। श्री निरंजन कुमार, अपर जिला जज / ई०सी०एक्ट, बाँदा द्वारा विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित कुल 138 वाद निस्तारित करते हुए तथा रु0 33,26,816 / – अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया ।

। श्री हेमन्त कुमार कुशवाहा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाँदा द्वारा सर्वाधिक 629 वाद निस्तारित करते हुये मु० 1,46,900/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्रीमती अंजू कम्बोज, सिविल जज सी०डि०, बाँदा द्वारा कुल 123 वाद निस्तारित किये गये, जिसमें उत्तराधिकार से संबंधित 12 वाद, 05 दीवानी वाद व 105 लघु आपराधिक वाद निस्तारित करते हुये मु० 2,20,72,718 /- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किये गये व मु० 19,050 / – अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया। श्री नदीम अनवर, प्रथम अपर सी०जे०एम०, बांदा द्वारा 276 वाद निस्तारित करते हुये मु० 14,25,200/- अर्थदण्ड अधिरोपित किये गये । श्रीमती गरिमा सिंह, द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बांदा द्वारा कुल 19 वाद निस्तारित किये गये जिसमें रु06100 /- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया । श्रीमती अनुजा सिंह, सिविल जज जू०डि०, बांदा द्वारा 55 वाद निस्तारित करते हुये मु0 27,85,990 / – अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया। सुश्री सौम्या मिश्रा, अपर सिविल जज जू०डि०, प्रथम, बांदा द्वारा कुल 85 सिविल वाद निस्तारित किये गये तथा रु0 30800 /- का अर्थदण्ड वसूला गया। सुश्री शालिनी, अपर सिविल जज जू०डि०-द्वितीय, बांदा द्वारा 46 वाद निस्तारित किये गये तथा रु017900 /- का अर्थदण्ड वसूला गया। सुश्री मनीषा साहू, सिविल जज जू०डि० तृतीय, बांदा द्वारा कुल 72 वाद निस्तारित करते हुए मु० 26000 /- अर्थदण्ड वसूला गया। श्री अभय कुमार, सिविल जज जू०डि० प्रथम बांदा द्वारा कुल 33 वाद सुलह समझौते के माध्यम् से निस्तारित किये गये तथा रु0 15000/- का अर्थदण्ड वसूला गया। श्री नितिन सिंह, सिविल जज अतर्रा द्वारा 45 वाद निस्तारित करते हुए मु० 15300 / – अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्री सौरभ आनन्द, सिविल जज – बबेरु द्वारा 73 वाद निस्तारित करते हुए मु० 9300/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया । श्री कौशलकिशोर प्रजापति, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाँदा द्वारा कुल 06 वाद निस्तारित किये गये जिसमें एन0आई0एक्ट से संबंधित वादों में मु० 776379 /- वसूले गये ।

श्री कमलेश दुबे, अध्यक्ष – स्थायी लोक अदालत, बांदा द्वारा कुल 02 वाद निस्तारित किये गये । राजस्व विभाग के सभी न्यायालयों द्वारा कुल 36458 वाद निस्तारित किये गये। बी०एस०एन०एल०, बांदा के कुल 52 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल रुo 5,90,972 /- अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूला गया ।

बैंक द्वारा कुल 339 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया जिसमें रु03,39,02,100 /रुपये कर्जदारों द्वारा वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत उद्घाटन समारोह में श्री कमलेश दुबे – अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, श्री बृजमोहन सिंह अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, बांदा श्री विनय कुमार पाण्डेय, जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक मौजूद रहे।

CRIME24HOURS संवाददाता प्रशांत त्रिपाठी

error: Content is protected !!