Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

यात्रा के छठवें दिन शिवाकांत तिवारी का शानदार स्वागत

उज्जवला की महिलाओं ने मांगा 450 का सिलेंडर

खागा/फतेहपुर ::- 6 दिसंबर
जिले की तमाम समस्याओं को जानने परखने एवं जनता की तकलीफों को उन्हीं के चौखट पर सुनने के उद्देश्य से शुरू की गई पदयात्रा के प्रमुख शिवाकांत तिवारी एवं उनके साथियों का कई स्थानों पर फूल मालाओं से लाद कर बहुत स्वागत किया।पद यात्रा के दौरान महिलाओं ने पद यात्रियों को रोक कर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सिलेंडर का दाम 450 रुपए करने की यह कहते हुए मांग की कि जब भाजपा शासित राज्यों में इसी मूल्य पर दिया जा रहा है तो यहां क्यों नहीं दिया जा रहा।पदयात्रा का शाहपुर, रायपुर मुआरी,नरौली आदि स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
हथगाम नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक में गणेश शंकर विद्यार्थी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए शिवाकांत तिवारी की पदयात्रा शुरू हुई।पदयात्रा के दौरान शशि प्रभा,संगीता देवी,अनसुइया देवी,नीलम,रेखा देवी,बिट्टन देवी कुशमा देवी आदि समूह की महिलाओं ने शिवाकांत तिवारी को बताया कि हम लोगों का तीन-तीन महीने का वेतन नहीं मिला है।सहारा,तथागत, खजुरियापुर आदि जगह लोगों का पैसा बड़े पैमाने पर मरा गया है,उसको लेकर लोगों ने शिकायत की।श्री तिवारी ने भरोसा दिलाया कि पदयात्रा के बाद जिलाधिकारी को दिए जा रहे ज्ञापन में इन समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे।
पदयात्रा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में महंगाई,भ्रष्टाचार भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता को बताया गया।नरौली चौराहा पर लोगों ने बताया कि पट्टी शाह तक बनने वाली सड़क का काम रोक दिया गया है जिससे पूरी सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर पड़े हैं जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है।पैसा लेकर आवास देने की भी लोगों ने शिकायत की।जारी विज्ञप्ति के अनुसार देर शाम नरौली चौराहे पर नुक्कड़ सभा करने के बाद इटैली गांव में विश्राम किया गया। नुक्कड़ सभाओं में नफरत के खिलाफ मोहब्बत का नारा बुलंद किया गया।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!