Breaking News उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड फिरोजाबाद ,जसराना, शिकोहाबाद मैं भ्रमण किया निरीक्षण

ब्रेकिंग फिरोजाबाद

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड फिरोजाबाद ,जसराना, शिकोहाबाद मैं भ्रमण किया निरीक्षण

फिरोजाबाद/10 जुलाई/सू0वि0 जिला निर्वाचन अधिकारी (प्रमुख क्षेत्र पंचायत) जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल द्वारा विकास खण्ड फिरोजाबाद, जसराना, अरांव तथा शिकोहाबाद में चल रहें क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद हेतु मतदान कार्य का आज सुबह से ही निरंतर भ्रमणशील रहकर जायजा लिया गया। अधिकारी द्वय ने बताया कि सभी विकास खण्डों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। कहीं पर भी किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति की सूचना नही प्राप्त हुई है। सभी मतदेय स्थलोें पर सी0सी0टी0वी0, वीडीयोग्राफी एवं भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। मतदान केंद्रों के निकट कहीं पर भी प्रत्याशी के समर्थकों को इकटठा नही होने दिया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स बैरियर पर लगातार निगरानी बनाए रखंे हुए हैै। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रेक्षक के रूप में भेजे गए विशेष सचिव सामान्य प्रशासन जुहेर बिन सगीर द्वारा भी मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदान करने जा रहेे क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मास्क हटवाकर चहरा पहचान कर ही पूरी तस्दीक कर अंदर जाने दिया जा रहा है। मतदेय स्थलों पर लगाए गए कर्मचारी एवं अधिकारी पूरी सख्ती एवं निष्पक्षता के साथ कार्य कर रहें है। उन्होने मतदेय स्थलों की व्यवस्था देख रहें उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने उच्चाधिकारियों से निरंतर सम्पर्क स्थापित करते रहें तथा मतदान के बाद मतगणना कार्य को भी पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के दौरान गडबडी करने वाले किसी भी तत्व के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।
संलग्नक फोटो

सनी कुमार रिपोर्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!