फतेहपुर, जिले के असोथर ब्लॉक क्षेत्र में
अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस के अवसर पर मुत्तौर और एवं दतौली ग्राम पंचायत में ग्रामीण फाऊंडेशन इंडिया द्वारा महादेव आजीविका स्वयं सहायता समूह तथा मां शारदा आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में महिला सशक्तिकरण पोषण व स्वास्थ्य छः माह पूरा कर चुके बच्चों के ऊपरी आहार की शुरुआत मोटा अनाज और पांच पोषक तत्वों से भरपूर बायो फोर्टीफाइड फसल पर चर्चा की गई। बैठक में ग्रामीण फाउंडेशन के जिला समन्वयक धीरज सिंह, पूजा देवी, रामराज शर्मा, कुलदीप कुमार, समूह सचिव बीना देवी, आशा, पदमा देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सविता शुक्ला, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नंदिनी वाल्मीकि और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।