खागा / फतेहपुर ::- उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने तहसील क्षेत्र के ब्लाकों के तीन विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया। जिससे विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। और बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को एक दिन का वेतन काटने हेतु निर्देशित किया।
दिनांक 11मार्च दिन शनिवार को औचक निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि ऐरायां ब्लाक के शिक्षा क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय छीमी व प्राथमिक विद्यालय अकिलपुर ऐराना ब्लाक धाता एवं कम्पोजिट विद्यालय धाता का औचक निरीक्षण किया गया है। और इन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों में चार अध्यापक बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित पाए गए हैं। जिन्हें एक दिन का वेतन काटने हेतु सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।तथा इन्होंने बताया कि बच्चों के भविष्य के साथ इस तरह की हरकतें करने वाले व मक्कारी करने वाले अध्यापकों को कतयी बक्सा नही जायेगा। और यह जांच प्रकिया आगे भी चलती रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट