फतेहपुर

फतेहपुर चौक, लाला बाजार में चलाया गया बिजली चोरी रोकने हेतु वृहद चेकिंग एवं महाविच्छेदन अभियान

फतेहपुर अभियान में उपखंड प्रथम सदर एवं उपखंड पंचम बेरुइहार समेत 6 अवर अभियंताओं (जेई अबुनगर, जेई मुराइंटोला, जेई हरिहरगंज, जेई शांति नगर, जेई बेरुइहार, जेई हुसैनगंज) की टीम सहित 120 सदस्यों की टीम रही शामिल अभियान में विजिलेंस टीम के साथ 9 सदस्यीय लोकल पुलिस टीम भी रही शामिल अधिशाषी अभियंता द्वारा समस्त टीम का मौके पर किया गया निरीक्षण
संयुक्त टीम के द्वारा 11 उपभोक्ताओं की मीटर बाईपास/कटिया में एफआईआर दर्ज की गई
कम खपत एवं डिमांड के आधार पर 14 मीटर बदले गए, जिनकी लैब में चेकिंग के उपरांत शंट पाए जाने पर होगी एफआईआर आज पीलू तले चौराहा, चूड़ी वाली गली, चौक, लाला बाजार आदि क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने हेतु वृहद चेकिंग एवं महाविच्छेदन अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 120 सदस्यों की 6 टीम के द्वारा अलग अलग एरिया में चेकिंग की गयी। चेकिंग में मीटर बाईपास/कटिया के माध्यम से विद्युत चोरी कर रहे 11 उपभोक्ताओं की एफआईआर की गयी, 54 बकायेदार उपभोक्ताओ के संयोजन काटे गए, 38 उपभोक्ताओ में डिमांड अधिक आने पर भार वृद्धि की गई। कम खपत एवं डिमांड के आधार पर संदिग्ध 14 मीटर को बदलकर लैब भेजा गया जिसकी लैब में जाँच के उपरांत शंट पाए जाने पर एफआईआर की जाएगी।
सम्मानित समस्त उपभोक्ताओं से अपील अपना बकाया बिल प्रतिमाह समय से जमा करें, मीटर या बिल खराब है तो प्रार्थना पत्र उपखंड कार्यालय में दे, पोल और मीटर के बीच केबल में कट न लगाएं यदि केबल खराब है तो केबल बदलने हेतु आवेदन उपखंड कार्यालय में दें। विद्युत चोरी रोकने में सहयोग करें, अपने आसपास हो रही विद्युत चोरी की सूचना संबंधित अवर अभियंता/उपखंड अधिकारी को दें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!