फतेहपुर ::-
फतेहपुर उoप्रo मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अर्न्तगत जनपद स्तरीय मिलेट्स रोड शो जनपद में उoप्रo मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत पौष्टिक अनाज की खेती प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम को संचालित किया गया है। जनपद में मोटे अनाज यथा रागी, सावाँ, कोदो, संकर ज्वार एवं बाजरा का बोये जाने वाले क्षेत्रफल व उत्पादन को बढ़ावा दिये जाने हेतु मिलेट्स / अन्न जनपद स्तरीय जागरूकता रोड शो का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से सांसद / केन्द्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय, “साध्वी निरंजन ज्योति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मिलेट्स / श्री अन्न जागरूकता रोड शो रैली के रूट -1 प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट से होते हुए वर्मा चौराहा से बसस्टाप होते हुए तहसील परिसर फतेहपुर एवं रूट-2 के प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से वर्माचौराहा होते हुए लोधीगंज वाया तहसील परिसर खागा एवं रूट- 3 के प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए जिलाधिकारी आवास, वी०आई०पी० रोड होते हुए नऊवाबाग से तहसील परिसर बिन्दकी तक मिलेट्स रोड शो का आयोजन कर कृषकों एवं जनमानस को मोटे अनाज बोये जाने एवं उसके प्रयोग के लाभ हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी श्री बृजेश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी रा०जला० व ई०ई०सी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण, समस्त विभागीय कर्मचारी एवं भारी संख्या में कृषक बन्धुओं द्वारा जनपद स्तरीय मिलेट्स जागरूकता रोड शो में प्रतिभाग किया गया।
Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान