फतेहपुर

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

खागा (फतेहपुर) – पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में धाता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 120/2023 की धारा 207 आई पी सी में वांछित चल रहे अभियुक्त को ईदगाह तिराहे के समीप गोढवा रोड से गिरफ्तार कर लिया। और पकड़कर न्यायालय भेज दिया।

खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत कारीकान धाता निवासी अंकित द्विवेदी उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र पंकज द्विवेदी को मुखबिर की सूचना पर वांछित अपराधी को ईदगाह तिराहे के समीप गोढवा रोड से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलासी दौरान पुलिस ने एक देशी तमंचा 315 बोर व एक खोखा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पुलिस ने बरामदी के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की। और अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।वही क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि थाना थाता कस्बे में चल रहे भण्डारे में दया सागर दि्वेदी को गोली मार दी गई थी। जिसमें वह घायल हो गए थे। जिसमें अंकित द्विवेदी का नाम प्रकाश में आया था।जिसकी खोज चल रही थी।जिनकी गिरफ्तारी धाता थाना के पुलिस द्वारा की गयी है। अभियुक्त के पास से तमंचा बरामद किया गया।जिसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!