अमौली/फतेहपर ::-
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन अथवा नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग लखनऊ
के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में कई ट्रेडों संबंधित सरकार द्वारा की जा रही भर्ती पर विकासखंड अमोली अंतर्गत मौजूदा ग्राम प्रधानों पर कई ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि हर ग्राम पंचायत में 13 प्रतिभागी चुने गए हैं। जिनमें प्रधान अपने परिवारिजनों के साथ अपने संपर्क वालों का आवेदन करवा रहे हैं।कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले जल मिशन शक्ति के द्वारा चुने गए जल सखी के द्वारा सूची बनाई गई थी लेकिन वह सूची जैसे ही प्रधानों के पास पहुंची उन्होंने स्वयं अपने परिवारिक जनों के सभी सदस्यों का नाम उसमें दर्ज करवाकर विभागीय लोगों को दे दिया।जल शक्ति मिशन के तहत पलम्बर पंप ऑपरेटर मोटर मकैनिक फिटर इलेक्ट्रिशियन राजमिस्त्री पदों पर कुल भर्ती निकाली गई है जिसमें आरटीआई के अलावा अन्य तकनीकी प्रशिक्षण तथा ग्राम पंचायत द्वारा 5 वर्ष का प्रशिक्षण का कार्य अनुभव वालों को पहले प्राथमिकता दी गई है।यह भर्ती विकासखंड के 66 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागियों के लिए थी जिसमें पांडेपुर जारा मदरी मवई कोठा बखरिया गोहरारी प्रधानों सहित हजारों की संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।
Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान