खागा / फतेहपुर ::-/ 30 वें उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेश प्रतियोगिता में चयनित छात्र का उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मेडल देकर प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के चार छात्रों ने उत्तर प्रदेश बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट बना कर भेजे गए थे जिसमें कक्षा नौ के छात्र विष्णु का चयन होने पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने छात्र विष्णु कुमार का मेडल देकर प्रोत्साहित किया। वही कॉलेज के विज्ञान शिक्षक सियाराम ने बताया कि छात्र विष्णु व रवि ने विभिन्न धर्मों के उपवास का महत्त्व व मानसिक स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले प्रभाव का अध्ययन कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया था। और इन्होंने बताया कि आठ छात्रों के प्रोजेक्ट भेजे गए थे। जिसमें सिर्फ राम गोपाल इंटर कॉलेज विजयीपुर के छात्र विष्णु के प्रोजेक्ट का चयन किया गया।वही विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र विष्णु का प्रोत्साहित करते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभ आशीष वचन दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट