खागा फतेहपुर

प्रधान शहजाद अहमद एवं बीओबी मैनेजर का दुखद निधन

खागा (फतेहपुर) हथगाम विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम सभा मोहम्मदाबाद के लगातार तीन बार प्रधान रहे प्रमुख समाजसेवी शहजाद अहमद का दुखद निधन हो गया।मामूली बुखार के बाद फतेहपुर के निजी अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही ने समाजसेवी की जान ले ली।सोमवार लगभग पांच बजे सैकड़ों लोगों के बीच गम के माहौल में उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।उधर,इटैली के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रबंधक के पद पर तैनात रहे प्रकाश चंद्र का भी निधन हो गया।वे पॉजिटिव पाए गए थे और इलाहाबाद में उनका इलाज चल रहा था।
क्षेत्र में फैल रहे बुखार से अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान शहजाद अहमद बुखार से पीड़ित हुए थे जिन्हें फतेहपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें रिफर कर दिया गया था।रविवार की रात उन्होंने इस दुनिया से विदा ले ली। जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने ग्राम सभा का अच्छा खासा विकास किया था और वे सरकारी हाई स्कूल लाने में भी सफल रहे थे।नौबस्ता पुलिस चौकी के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान था जिस पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने उन्हें सम्मानित भी किया था।सोमवार को लगभग पांच बजे भारी भीड़ के बीच उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, सपा नेत्री श्रीमती उषा मौर्या,पूर्व विधायक मोहम्मद सफीर आदि अनेक राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने लोकप्रिय प्रधान शहजाद अहमद के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
उधर,बैंक ऑफ बड़ौदा इटैली में कार्यरत प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा प्रकाश चंद्र का भी निधन हो गया।वे पॉजिटिव पाए गए थे और उनका इलाहाबाद में इलाज चल रहा था।पूरे क्षेत्र में अब तक दो दर्जन से अधिक लोग वायरल बुखार की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं और पूरे क्षेत्र में अभी भी बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं।
Crime24hours/राजेश प्रकाश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!