खागा / फतेहपुर ::- विश्व हिंदू परिषद एवं सामाजिक समरसता के बैनर तले भगवान विश्वकर्मा जी का प्रकटोत्सव कस्बा विजयनगर स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में बड़े धूमधाम के साथ विभाग समरसता प्रमुख डॉक्टर शिव स्वरूप विश्वकर्मा के नेतृत्व में मनाया गया।
खागा कस्बे के विजयनगर स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा जी का प्रकटोत्सव मनाते हुए विभाग समरसता प्रमुख डॉ 0 शिव स्वरूप विश्वकर्मा ने संगठन के कार्यकर्ता एवं विश्वकर्मा वंशज, विश्वकर्मा ,शर्मा तथा स्वर्णकार बंधुओं की उपस्थिति में संबोधित करते हुए कहा कि माघ शुक्ल पक्ष तेरहवीं तिथि दिवा पुष्प पुनर्वसु नक्षत्र में देवाचार्य भगवान विश्वकर्मा जी प्रकट हुए थे जीने निर्माण और सृजन का देवता कहा जाता है। उनकी जयंती 17 सितंबर को सारे विश्व में मनाई जाती है। जो जयंती नहीं पूजन दिवस है। भगवान जी के सृष्टि निर्माण में जैसे उन्होंने स्वर्ग और नर्क, इंद्रपुरी बजृ सारंग अजगव गांडीव पुष्पक विमान सोने की लंका, श्री राम सेतु भगवान, श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र, द्वारिकापुरी युधिष्ठिर का इंद्रप्रस्थ देवियों के शस्त्र आदि बनाया।आपके पांच पुत्र रहे।जिनका नाम मनु,मंटु,त्वषटा,शिल्पी और दैवीय थे।जिनका गोत्र सानग सनातन अहमून रत्ना और सुपर्ण था सभी को ऋषि यों की कन्याए ब्याही गई। विश्वकर्मा जी के पांच पुत्रियां थी। जैसे रिद्धि बुद्धि सिद्धि उजस्वती संज्ञा पदमा तथा इनके दामाद गणपति एवं सूर्यदेव,नाती शुभ ,लाभ , पौत्र विश्वरूप दोहितो का नाम शनिदेव था। विश्वकर्मा वंशज सारे देश में अलग-अलग पहचान के साथ रहते हैं। जो पांचाल ब्राम्हण है।यह लौहकार काष्ठकार ताम्रकार मूर्तिकार और स्वर्णकार के रूप में जाने जाते हैं। सभी उपस्थित सनातनी बंधुओं ने भगवान तैल चित्र के पुष्पार्चन कर सामूहिक आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर डॉ अजय गुप्ता, सत्य प्रकाश दीनबंधु, जिला सह मंत्री नरेश चंद्र कश्यप, आशीष गुप्ता, धांधू नेता, संदीप तिवारी ,मक्खन लाल विश्वकर्मा, शोभा अग्रवाल ,संरक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, बच्चा शर्मा , पप्पू सोनी, सुनील सोनी, राहुल विश्वकर्मा,राजकमल मौर्य, अजय नाथ विश्वकर्मा, राजेश साहू, आर पी शर्मा, विष्णु दयाल आर्य, नीरज अग्रवाल,अनिल गुप्ता, श्रवण मौर्य, रंजना सिंह अंजलि निषाद शिव स्वरूप विश्वकर्मा,शुधा मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट