Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

लो बोल्टेज और अघोषित कटौती से खखरेरू ग्रामवासियों में व्याप्त रोष

गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान
खखरेरू फतेहपुर -उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पर्याप्त मात्रा में बिजली देने के आदेश के बाद भी कनपुरवा पावर हाउस से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती के अलावा लो वोल्टेज के चलते उपभोक्ताओं को जूझना पड़ रहा है दिन हो या रात हर समय लगातार आपूर्ति की कटौती की जा रही है सानीपुर पावर हाउस होने के कारण कनपुरवा पावर हाउस को पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं की जाती है ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का और भी बुरा हाल है बिजली गुल रहने पर उपभोक्ताओं व किसान किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी को‌आंदोलन के लिए बाद्ध होना पड़ेगा तभी इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है जर्जर लाइन के न बदले जाने के कारण दिन प्रतिदिन लोड बढ़ने पर विद्युत लाइनों में फाल्ट की समस्या बनी रहती है अफसरों की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है जिसकी वजह से तार वोल्टेज न उठा पाने के कारण बिजली 24 घंटे
ट्रिपिंग करती रहती है लो वोल्टेज की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई इस उमस भरी गर्मी में लो वोल्टेज के कारण जब भी पावर हाउस में फोन किया जाता है सीधे जवाब मिलता है तार गिर गई है बनने के बाद चालू किया जाएगा इस उमस भरी गर्मी में धूप की एवं लाइट के अलग नखरे हैं लोगों का कहना है की बिजली की समस्या सबसे ज्यादा कनपुरवा पावर हाउस की स्थिति खराब है जिसकी वजह से धान की फसल की सिंचाई बाधित हो रही है धान की तैयार की जा रही नर्सरी इस उमस भरी गर्मी में पानी न मिलने की वजह से सूख रही है दिन भर लाइट का आना जाना रोस्टिंग के बाद तार का टूटना सबसे ज्यादा लो वोल्टेज की सबसे बड़ी समस्या है इस वजह से ट्यूबेल भी नहीं चल पा रहे हैं बात करने पर कहते हैं ठीक हो जाएगा तब सप्लाई चालू किया जाएगा ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता एसडीओ से शिकायत किया गया था कस्बा खखरेरू में आए अधिशासी अभियंता लोगों के सामने तार बदलने की व पावर हाउस में सुधार की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ कर चले गए परन्तुआज तक नहीं हो पाई है त्रिपाठी से वार्ता पर बताया खखरेरू में तार बदलने का ठेका आई‌ टी कम्पनी कै हो‌ गया है कुछ दिनों बाद‌ उपलव्ध होने ‌पर तार‌ बदलने का कार्य ‌करवाया जायेगा इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से भी की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!