बांदा, 04 अक्टूबर 2023
बांदा में बुधवार 4 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम पचोखर में ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा कूड़ादान का निर्माण, बारात घर की दीवाल से सटाकर बनाया जा रहा है, जबकि आँगनबाड़ी केन्द्र व सचिवालय भी उसी कम्पाउण्ड में अगल-बगल बने हुये है। कूड़ेदान की गंदगी के चलते छोटे-छोटे बच्चे यहाँ कैसे पढ़ेगें और वहाँ पर भोजन ऑगनबाड़ी केन्द्र द्वारा बच्चों को भोजन कैसे कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गंदगी के चलते बच्चों का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। उक्त भूमि प्राईमरी स्कूल पचोखर के नाम दर्ज कागजात है तथा उक्त भूमि का संरक्षक प्रधानाध्यापक है। ग्रामवासी कुड़ादान को व घूर गढ़ढे को चिन्हित भूमि पर कूड़ादान बनवाना चाहते है, ग्रामवासियों ने सचिव महोदय से कहा तो उसने कहा कि आप उप- जिलाधिकारी महोदय से लिखित लाइये तभी काम बन्द होगा उपजिलाधिकारी महोदय अगर लिखित रूप से आदेशित करते है तो मैं काम को रोक लूंगा।
उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि तत्काल कार्यवाही कर कार्य को रूकवाया जाए।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट