फतेहपुर ::- प्रदेश में बढती हुई सड़क दुर्धटनाओं में होने वाली मृत्यु के नियंत्रण एवं निवारण हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में समिति द्वारा चिन्हित कुल 25 ब्लैक स्पॉटो के सुधारीकरण का कार्य पूर्ण कराने के लिये गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने जनपद के चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर बिन्दुवार व विभागवार समीक्षा की । बैठक में उपस्थित संबंधित सदस्यों को बैठक के उददेश्य से अवगत कराते हुये ब्लैक स्पाटों के सुधारीकरण से संबंधित सुझाव एवं उपायों को 30 दिन के भीतर क्रियान्वन करने के लिये संबंधित विभागों व कार्यदायी संरथाओं को निर्देश दिये गये। बैठक में श्रीमती पुष्पांजलि मित्रा गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) , श्री ए०के0 सील मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, श्री शैलेन्द्र कुमार पी०डब्लू०डी0 श्री आशुतोष सिंह, पी०एन०सी० श्री शैलेन्द्र प्रसाद, एनoएचOए०आई০ कानपुर उपस्थित रहें।
Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान