तिंदवारी (बांदा) 23 सितंबर 2022
कस्बे में दुर्गा महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाली पुरातन पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में 19 39 में स्थापित श्री रामलीला के मंचन का शुभारंभ 26 सितंबर को गणेश पूजन के साथ किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए श्री रामलीला कमेटी के प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि कमेटी द्वारा श्री रामलीला मंचन 2022 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 26 सितंबर को गणेश पूजन से आरंभ 11 दिवसीय रामलीला मंचन में 28 सितंबर को धनुष यज्ञ- परशुराम लक्ष्मण संवाद, 29 सितंबर को शाम 7:00 बजे से राम बारात- राम विवाह, 3 अक्टूबर को रामेश्वरम स्थापना, 5 अक्टूबर दशहरे के दिन आयोजित रामलीला तथा रावण पुतला दहन की लीला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। कमेटी अध्यक्ष अनिल लखेरा ने बताया कि 11 दिवसीय श्री रामलीला मंचन हेतु कमेटी द्वारा सुप्रसिद्ध कलाकारों का चयन किया गया है। राम के अभिनय में अमित शुक्ला अतर्रा, लक्ष्मण अभिनेता मनीष त्रिपाठी फतेहपुर, परशुराम सर्वेश द्विवेदी कानपुर, जनक अभिनेता संदीप शर्मा हमीरपुर, कॉमेडी कलाकार परशुराम, व्यास के रूप में राजेश सिंह पचनेही, तबला वादक अंकित पांडेय पेलानी, नृतक कलाकार संजना रानी कानपुर तथा देवेंद्र कुमार राठ जबकि हनुमान की भूमिका में विनीत पांडे फतेहपुर का चयन किया गया है।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट