Breaking News उत्तर प्रदेश

बारिश में मकान की नींव धंसने से एक और दीवार गिरी मकान हुआ क्षतिग्रस्त

सम्भल

गरीब परिवार खाली प्लॉट में खुले में रहने को मजबूर

सम्भल-सरायतरीन निवासी एक गरीब व्यक्ति सुलतान अपने मकान में अपने दो बच्चों के साथ रहता है। लेकिन आज उसका मकान रहने के लायक नहीं बचा, उसके मकान के बराबर में एक खाली प्लॉट है पीछे खेत है खाली पड़े प्लॉट में बारिश के बाद पानी इकट्ठा हो जाता है। जिससे उसके मकान की एक साइड कमजोर हो गई थी पानी भरने के चलते दीवार की बुनियाद नीचे बैठ गई और उसके कारण सुलतान के मकान की दीवार गिर गई। यह मामला सराय तरीन के नवाब खेल मोहल्ले का है। यहां हुस्ना मस्जिद के निकट एक गली में रहता है सुल्तान। नाम सुल्तान है लेकिन व्यक्ति अत्यंत गरीब है। किसी तरह से आठ वर्ष पूर्व यहां एक मकान लिया था। वह कहता है कि लगभग 8 वर्ष से यहां पर रहता आ रहा है। उसके बराबर में एक प्लॉट दरबार निवासी व्यक्ति का है उसने प्लॉट के स्वामी से कई बार कहा कि प्लॉट में पानी भर जाता है लेकिन प्लॉट के स्वामी पर जूं तक ना रेंगी। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से सुल्तान के मकान की दीवार गिर जाती है। गनीमत यह रही कि किसी को हानि नहीं पहुंची। मकान के जिस कमरे में वह सो रहे थे उसी ओर की दीवार गिरी, दीवार गिरने के बाद मकान एक और झुक जाता है। सुलतान और परिजन बाल बाल बच जाते हैं।मकान की दीवार गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, किसी भी समय उसके गिरने की संभावना है। सुलतान का आरोप है कि वह दीवार गिरने के बाद प्लॉट के स्वामी के पास जाता है और उससे कहता है कि ‘आप देखिए आज आपके प्लॉट में इकठ्ठा पानी से मेरे मकान की दीवार गिर गई तब प्लॉट स्वामी उल्टा बोलना है कि तुझे जो हो सके वह कर लेना। मकान स्वामी सुल्तान अत्यंत गरीब स्थिति में है उसके पास इतना पैसा नहीं है कि अपने मकान की दीवार पुनः बना सके। दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो सकता था, जान का भी नुकसान हो सकता था क्योंकि जिस ओर की दीवार गिरी उसी साइड में ही कमरा है और वही वे लोग सोते हैं। एक बड़ा हादसा होने से बचा, लेकिन प्लॉट स्वामी के ऊपर जूं तक नहीं रेंगी।आज सुल्तान और उसके परिवार के लोग मकान के सामने स्थित खाली प्लॉट में पन्नी डाल के रहने को मजबूर हैं। बारिश का मौसम सुल्तान की चिंता दिन-ब-दिन बड़ा रहा है। बता दें आसपास घास और खेत का इलाका है, सुल्तान को डर है कोई जहरीला कीड़ा उनको नुकसान न पहुंचा दे। सुल्तान आज सरकार से और बस्ती के लोगों से उम्मीद लगाए हैं कि किसी प्रकार उसके मकान का पुन निर्माण कर दिया जाए। मकान की दीवार गिरने से अब उसके अंदर जाने में भी डर लगता है। इसीलिए वे लोग मकान के सामने किसी अन्य व्यक्ति के प्लॉट में पिन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं। सुलतान और उसकी पत्नी ने गुहार लगाई है कि उसके मकान का मुआवजा उसे दिलाया जाए ताकि वह अपने परिवार के साथ फिर से मकान में रह सके।

Crime24hours/संवाददाता सुलेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!