बांदा, 21 सितंबर 2023
बांदा जनपद के बबेरू तहसील ब्लाक बिसंडा के ग्राम पंचायत अकौना के ग्रामीणों ने जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा सहित बबेरू पावर हाउस में दिया धरना। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 4 वर्ष पहले हमारे घरों में सौभाग्य योजना के तहत मीटर लगाए गए थे 4 वर्ष से हमारे घरों में न लाइट है और ना तो बिजली के पोल हैं और ना ही केबिल है फिर भी हमारा बिजली का बिल आ रहा है।
नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि घरों में लाइट ही नहीं है मोहल्ले में खंभे ही नहीं है बिजली के तार ही नहीं है लेकिन लाइट का बिल कैसे आ रहा है ?
इस दौरान जेडीयू की नेत्री शालिनी पटेल ने बताया कि अकौना में जहां बहुजन समाज के लोग रह रहे है वह मोहल्ले गंदगी से भरे है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोग ऐसे गंदे माहौल में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। गंदगी से अनेकों प्रकार की बीमारियां फैल रही है और बहुत सारे ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इनके पास इतना पैसा नहीं है कि बड़े शहरों जैसे लखनऊ पीजीआई, दिल्ली एम्स जैसे बड़े-बड़े अस्पताल में जा सके, क्योंकि बड़े – बड़े अस्पताल में वही जा सकता है जिसके पास पैसे की सुविधा है।
पीड़ित लोगो ने कहा कि गरीबों के लिए अस्पताल ढंग के नहीं है, वहीं एक तरफ सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों के लिए अनेकों प्रकार की योजना चलाई जा रही है जिससे ग्रामीण किसान युवा महिलाएं बहुत खुश है लेकिन हम गरीबों को सुविधा कहा है। ग्रामीणों ने बताया की 4 साल से हम विद्युत विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हमारी बात कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। हमें ऑफिस से भगा दिया जाता है। इस दौरान रविंद्र कुमार भारतीय प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड श्रमिक प्रकोष्ठ यूपी, होरीलाल, माधव प्रसाद वर्मा, चुन्नू, मतिया, कुनता, सोहनिया, सुनता, बाबूलाल, दिनेश, कमलेश भागीरथ आदि लोग मौजूद रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट