Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

नाग पंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

खखरेरू / फतेहपुर ::-

जनपद फतेहपुर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है वही आपको बता दें कि कई जगह नाग पंचमी को गुड़िया के पर्व के नाम से भी जाना जाता है कई जगहं महिलाएं लड़कियां पुराने कपड़ों से गुड़िया बनाकर तैयार करती है गांव में सभी लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं महिलाए गुड़िया एक जगह डालती हैं और लड़के उस को डंडे से पीटते हैं आइए जानते हैं कि गुड़िया को पीटने के पीछे क्या पौराणिक मान्यताएं हैं पौराणिक कथा के मुताबिक एक लड़की का भाई भोलेनाथ का परम भक्त था वह प्रतिदिन मंदिर जाता था और भोलेनाथ के दर्शन करता था एक दिन मंदिर जाते ही सांप हमेशा की तरह लड़के के पैरों में लिपट गए या नजरा देखकर उसकी बहन घबरा गई उसे लगा कि सांप उसके भाई को काट रहा है भाई की जान बचाने के लिए बहन ने सांप को पीट-पीटकर मार डाला इसके बाद जब भाई ने अपने और सांप की पुरी कहानी बताई तो बहन रोने लगी वहां मौजूद लोगों ने कहा नाग भगवान का रूप हैऔर तुमने उसे मार डाला तुम्हें दंड तो मिलना ही चाहिए यह गलती लड़की से अनजाने में हुई थी इसलिए लड़की की जगह गुड़िया को पीटा जाएगा माना जाता तभी से नाग पंचमी दिन गुड़िया पीटने की परंपरा शुरू हुई

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!