Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

भोगलपुर गांव में विकास के नाम पर लगाया जा रहा सरकार को चूना

 

खागा / फतेहपुर ::-

 

फतेहपुर जनपद के विजयीपुर ब्लाक क्षेत्र भोगलपुर ग्राम पंचायत का विकास सर चढ़कर बोल रहा है।
आप लोगों को बताते चलें कि भोगलपुर के प्रधान द्वारा गांव का विकास जोरों पर चल रहा है। और अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती है या फिर देखना नहीं चाहते हैं जी हां भोगलपुर प्रधान घनश्याम पाल टक्करी माडल स्नान ग्रह की वाल बवंडरी का काम करवा रहे हैं। जिसमें पंचायत मित्र सहायक राहुल से पूछा गया कि ईंट और सीमेंट कौन सी प्रयोग कर रहे हैं। तो पंचायत मित्र राहुल ने बताया कि मेरी मौजूदगी में बन रहा है जिसमें नंबर एक का ईंट और अल्ट्राटेक सीमेंट चार एक के मशालें से बन रहा है। और वही थोड़ी दूर पर ग्राम प्रधान घनश्याम पाल टक्करी से जानकारी ली गई तो बताया कि नंबर एक का ईंट और विरला सम्राट सीमेंट से और पांच एक के मशालें से काम करवाया जा रहा है। और गांव के लोग कुछ नहीं बोलते क्योंकि प्रधान जी बड़का नेता वाली भाषाओं का प्रयोग करने लगते हैं।
और लोगों को इन दिनों लोगों के बयान ध्यान से सुनकर विचार करें। और अधिकारियों को चाहिए कि मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्रवाई करना चाहिए। क्योंकि सरकार अच्छे काम काम बटत पेस करते हैं नाकी मानक विहीन कार्य के लिए। और इसमें तीन नंबर से खराब ईंट और के जे एस सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है।इसकी अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि और कोई ग्राम प्रधान ऐसा ना करें।
आईए सुनें क्या कहा प्रधान घनश्याम पाल टक्करी और पंचायत मित्र सहायक राहुल ने।
आप देख रहे हैं ।

Crime24hours/संवाददाता हनुमंत सिंह 

error: Content is protected !!