खागा / फतेहपुर ::-/ विकास खण्ड धाता क्षेत्र के पौली गांव में पूर्व प्रधान मोहम्मद हाशिम भाई के नेतृत्व में हाड़ कंपा ठंड से निजात पाने के उद्देश्य से राहगीरों को चाय व पकौड़ी भजिया के माध्यम से लोगों को राहत पहुचा रहे है।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड धाता अन्तर्गत पौली गांव में सडक के समीप राहगीरों को ठंडक से निजात दिलाते हुए पूर्व प्रधान मोहम्मद हाशिम भाई ने बताया कि इन दिनों ठंडक का पारा विकराल रूप धारण किया है। और मौसम विभाग की ओर से भी बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है। और लोगों को एलर्ट किया गया है।जिसे देखकर राहगीरों को हाड़ कंपा ठंडक से निजात पाने के उद्देश्य से चाय और पकौड़ी भजिया तैयार कराकर राहगीरों को राहत पहुचाया जा रहा है। और इन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह दस बजे से शुभारंभ कराया गया है।अभी शाम छः बजे तक भी चलाया गया है।तथा इन्होंने बताया कि सुबह 25 लीटर दूध की ब्यवस्था करायी गयी थी। और साथ में प्याज की पकौड़ी भजिया गर्मा गरम लोगों को खिलाया जा रहा है।जो इस हाड़ कंपा ठंडक में गर्मा गरम खा कर और इसके बाद गर्मा गरम चाय पीकर लोग ठंडक से निजात मिल जाएगी।
इस मौके पर पूर्व प्रधान मोहम्मद हाशिम, समाजसेवी लाला मिर्जा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट