बांदा, 30 जुलाई 2023
यू०पी० के जनपद बांदा में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा द्वारा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को मांग पत्र सौंपकर नगर के प्रमुख चौराहों में से किसी एक चौराहे पर गौ माता की मूर्ति स्थापना किए जाने को लेकर पत्र सौंपकर मांग की गई।
इस दौरान पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा निरंतर गौवंश के प्रति जागरूक करने तथा उनके रख रखाव के विषय को लेकर काफी समय से लगातार कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
हालांकि इस समय बांदा नगर के प्रमुख चौराहों पर सुंदरीकरण तथा चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है जिसके अंतर्गत विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति आपसे विनम्र निवेदन करती है कि इन प्रमुख चौराहों में से किसी एक चौराहे पर गौ माता की प्रतिमा स्थापित की जाए जिससे लोगों में गौ माता के प्रति आस्था और श्रद्धा और भी ज्यादा बढ़ेगी तथा आज जिस हाल में गोवंश की व्यवस्था और दुर्दशा देखी जा रही है, गौ माता की मूर्ति स्थापना के पश्चात लोगों के विचार में परिवर्तन आएगा और जिले की गोवंश की व्यवस्थाएं भी शायद और अच्छे स्तर की हो सकेंगी।
आगे अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के कल्याण हेतु काफी सारे सराहनीय कार्य किए गए हैं और आगे भी किए जायेंगे , इसी तरह आपके द्वारा भी बांदा जनपद में काफी सारी व्यवस्थाओं तथा आम जनमानस के कल्याण हेतु काफी कल्याणकारी कार्य किए गए है।
वहीं पत्र के माध्यम से सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी से निवेदन किया गया है कि जनपद के प्रमुख चौराहों में से किसी एक में गौ माता की मूर्ति स्थापना की जाए तथा उसका उद्घाटन यू०पी० के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया जाए जिससे आम जनमानस में दूर – दूर तक यह संदेश पहुंचे और लोग इससे प्रभावित हों।
Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार