Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

संगठन के समाज सुधारक गुलाब चंद्र कुशवाहा द्वारा डी० आर० पब्लिक इंटर कॉलेज में चलाया गया नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान

बांदा, 28 जुलाई 2023

देश की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में, वर्तमान में युवा पीढ़ी को बचाना है – गुलाब चंद्र कुशवाहा

जनपद बांदा में आज भगवती मानव कल्याण संगठन के समाज सुधारक गुलाब चंद्र कुशवाहा द्वारा डी आर पब्लिक इंटर कॉलेज में नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा देश की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है इसके अंतर्गत वर्तमान में युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। नशामुक्त जन जागरूकता अभियान, भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाज सुधारक गुलाबचंद्र कुशवाहा ने बताया कि विगत कई वर्षों से संगठन व पार्टी द्वारा नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक 21 शिक्षण संस्थानों में तथा शहरी व ग्रामीण स्तर पर लगभग 20,000 हस्ताक्षर करवाये जा चुके हैं हमारे द्वारा बांदा जनपद में एक लाख नशामुक्त हस्ताक्षर करवाने का संकल्प लिया गया है संकल्प के इस अभियान को शिक्षण संस्थानों व शहरी क्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रों में चलाकर लोगों को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया जाएगा। आज उसी संकल्प का कार्यक्रम डी आर पब्लिक इंटर कॉलेज बांदा में चलाया गया। कुशवाहा ने युवा बच्चे तथा बच्चियों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में ज्यादातर युवाओं का नशे में रहना गंभीर चिंता का विषय है युवाओं के हाथ में देश का भविष्य होता है वर्तमान समय में नशा एक बीमारी की तरह है जिसे समय रहते न रोका गया तो भविष्य में भयानक परिणाम आ सकते हैं। श्री कुशवाहा ने बच्चों को बताया कि आप सभी नशे की आदतों से दूर रहें, यदि कोई भी आपके घर में या पास-पड़ोस में नशा करते हुए दिखाई देता है तो उसे नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराएं तथा नशा त्यागने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान सभी बच्चों अध्यापकों को संकल्प कराया गया कि हम नशे मांस से मुक्त चरित्रवान, चेतनावान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा राष्ट्र रक्षा और मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करेंगे। विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने तथा बच्चों ने पत्रक में हस्ताक्षर कर नशामुक्ति का समर्थन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलदीप त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में कुलदीप त्रिपाठी प्रधानाचार्य, प्रीति भारद्वाज मैनेजर, सीमा सिंह, पीयूष द्विवेदी पंकज शिवहरे, नरेंद्र राजपूत, बालचंद कुशवाहा, चंद्र बदन, मनोज, अंशिका कुशवाहा, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!