बांदा, 16 जुलाई 2023
आज 16 जुलाई 2023 को सावन के पावन पर्व पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा बांदा नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में पहुंच कर गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा गो पूजन कार्यक्रम किया गया और सभी गौ माता को गुड़ खिलाया गया। गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गौ रक्षा समिति के द्वारा लगातार मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है की बरसात का मौसम चल रहा है कृपया अपने गोवंश बांध ले बाहर बिल्कुल मत छोड़े जिससे गोवंश सड़क पर बैठता है जिससे आए दिन गोवंश एक्सीडेंट का शिकार होता है या आम जनमानस गोवंश के शिकार हो जाते हैं या घायल होते हैं या मृत्यु हो जाती है जो कि लगातार गौ रक्षा समिति के द्वारा जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है कि गोवंश को गौशाला में संरक्षित कराया जाए। लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी अभी भी किसी गौशाला में गोवंश को संरक्षित नहीं किया गया जो कि जिले में सभी अस्थाई गौशाला बंद पड़ी हुई हैं। गौ रक्षा समिति मांग करती है कि जिले में संचालित सभी गौशालाओं को पुनः संचालित किया जाए सभी गोवंश को गौशाला में संरक्षित किया जाए और उनको भरपूर पेट भोजन दिया जाए। इस मौके में विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रद्धा गुप्ता, जिला अध्यक्ष पार्वती गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हीरा गुप्ता, गौ रक्षा समिति जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति, आशु प्रजापति एवं समस्त गौशाला कर्मचारी उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार