Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गोवंश के ऊपर अज्ञात लोगो द्वारा धारदार हथियार से हमले का मामला, गौ रक्षा समिति ने गोवंश के मद्देनजर प्रशासन से की मांग

बांदा, 08 जुलाई 2023

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से फिर से एक गोवंश के ऊपर क्रूरता बरतने का मामला सामने आया है जिसके अंतर्गत नरैनी क्षेत्र कटरा कालिंजर में एक गोवंश के ऊपर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धारदार हथियार से गोवंश की गर्दन के पास हमला किया गया जिससे गर्दन के पास गहरी चोट पाई गई। वहीं विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला संगठन मंत्री निलांशु त्रिवेदी को सूचना मिली की एक गोवंश घायल अवस्था में खड़ा हुआ है जिसका इलाज कराने के लिए पशु विभाग की टीम को अवगत कराया गया और तुरंत ही पशु विभाग की टीम द्वारा आकर गोवंश का समुचित इलाज किया गया। तत्पश्चात जिला संगठन मंत्री नीलांशु त्रिवेदी ने अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ कलिंजर थाने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी और न्यायिक कार्यवाही की मांग की। गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गोवंश के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं और इन हमलों को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। आगे जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले की सभी गौशालाएं बंद पड़ी हुई है जिससे गोवंश रोड पर विचरण कर रहा है और आए दिन एक्सीडेंट से गोवंश घायल हो रहे हैं और कुछ की तो मृत्यु भी हो जाती है, एवं आम जनमानस भी इससे घायल होता है या फिर किसी घटना के शिकार हो जाते हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गौ रक्षा समिति मांग करती है कि सभी गौशाला खोलकर गोवंश को संरक्षित किया जाए जिससे गोवंश को बचाया जा सके अन्यथा आने वाले समय में बड़े मायने में गोवंश हादसे का शिकार हो सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो इसके इसके जिम्मेदार जिले के जिम्मेदार अधिकारी होंगे।

Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार

error: Content is protected !!