बांदा 10 मार्च
बुंदेलखंड धरती का स्वर्ग बनेगा, रोजगार के लिए पलायन करने वाला बुंदेलखंड अब स्वयं आत्मनिर्भर बनकर दुनियाभर को रोजगार देगा। यह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तपोभूमि है, वही बुंदेलों की वीर भूमि भी है। अभी तक यहां का युवा देश की सीमा में बंदूक चलाता था, अब यहां के युवाओं के हाथ से बनी टोपे दुश्मन को नेस्तनाबूद करेंगी वहीं फाइटर विमान दुश्मन के ऊपर आकाश से आफत बरसाएंगे।
बुंदेलखंड दौरे पर आए सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा के जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम गाय नहीं कटने देंगे और साथ-साथ फसल भी नहीं चट करने देंगे। प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर बड़ी गौशाला का निर्माण होगा। प्रत्येक गोवंश को रखने पर ₹900 प्रति माह मिलेगा जिसमें व्यक्ति 4 गोवंश तक रख सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा बुंदेलखंड में जारी हर घर नल घर घर जल योजना के अंतर्गत बुंदेलखंड के युवा प्रतिभाओं को काम करने के लिए तैनाती की जाए और उन्हें ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों के कंधों पर बंदूक चला रहे हैं वह लोग नहीं चाहते हैं कि किसानों के लिए भूमिका मृदा परीक्षण हो, किसान सम्मान निधि मिले, किसान सिंचाई योजना चालू हो, सभी को शुद्ध पेयजल मिले इन सब के विरोध में खड़े विरोधी दल आज किसान विरोधी के रूप में जाने जा रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य आज डेढ़ गुना से ज्यादा प्राप्त हो रहा है यह देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा ही संभव हो सका। एमएसपी पर विपक्ष द्वारा बराबर झूठ बोला जा रहा है। प्रधानमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि एमएसपी जारी थी और जारी रहेगी। एक भी मंडी समाप्त नहीं होंगी। परंतु किसान विरोधी तबका किसानों के चेहरे पर खुशी नहीं देखना चाहता है और युवाओं को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते हैं इसीलिए लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। इन 2 दिनों के अंदर चित्रकूट धाम मंडल को सड़क, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य सहित तमाम परियोजनाओं के लिए 3000 करोड़ लागत की परियोजनाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मैं भक्ति और शक्ति की इस पावन भूमि को वंदन करता हूं और इस अवसर पर आगे आने वाले महाशिवरात्रि एवं होली की बधाई भी सभी को देता हूं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें पैसा नहीं देती थी और जो पैसा आता भी था वह नेताओं और अफसरों की जेबों में चला जाता था। आज इमानदारी से विकास की परियोजनाएं धरती पर उतर रही हैं। बुंदेलखंड अगर आज विकास की ओर बढ़ रहा है तो उसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी जी का हाथ है। बुंदेलखंड की धरती पर सोना उगलने की शक्ति है और यह मेरी प्रदेश की सरकार, मोदी जी के सहयोग से करके दिखाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक बात जरूर कहने आया हूं की देश के प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति सहित तमाम वरिष्ठ लोगों द्वारा कोरोना की वैक्सीन लगवा ली गई है। आप लोग भी 60 वर्ष के ऊपर के लोगों को यह वैक्सीन फ्री में अवश्य लगवाएं। जब तक खतरा बरकरार है तब तक दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन हम सभी को करना है। जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश को ऐसा मुख्यमंत्री मिलना बहुत ही हम सभी का सौभाग्य है जिन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नीतियों की छाप दिख रही है। उन्होंने कहा कि योगी जी के परिवार का कोई सदस्य सरकारी गाड़ी में नहीं चलता और सब को पक्का घर देने वाले मोदी जी के पास खुद का पक्का घर नहीं है। ऐसा प्रेरणादाई नेतृत्व मिलना बड़े ही सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर जनसभा को उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। जनसभा के दौरान मंच में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल, क्षेत्रीय महामंत्री संत बिलास शिवहरे, जिलाध्यक्ष बांदा रामकेश निषाद, बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, हमीरपुर महोबा तिंदवारी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति, बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, नरैनी विधायक राजकरण कबीर, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, मऊ मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला, हमीरपुर विधायक युवराज सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य अयोध्या सिंह पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, बाल मुकुंद शुक्ला, राजेश द्विवेदी, अखिलेश श्रीवास्तव, प्रांतीय परिषद सदस्य बलराम सिंह कछवाह, अजय सिंह पटेल, गीता सागर, जिला महामंत्री संजय सिंह, कालू सिंह राजपूत, विवेकानंद गुप्ता, मनोज पुरवार, संतू गुप्ता, डॉ मनीष गुप्ता, पंकज रैकवार, प्रभाकर अवस्थी, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, कमलेश अवस्थी, दिनेश यादव, डॉ देवेंद्र भदौरिया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आरिफ खान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल मोहन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, जागृति वर्मा, ममता मिश्रा, दिलीप गुप्ता, धर्मेंद्र त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, मोहित गुप्ता, राममिलन तिवारी, दीपक गौर, आनंद गौतम आदि बड़ी मात्रा में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार बांदा