बांदा 5 जुलाई 2023
जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आदेश दिए हैं कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाना है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम के माध्यम से कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत (ट्राई साइकिल, बैसाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन एवं नेत्रहीन छड़ी आदि) एवं करेक्टीव सर्जरी हेतु पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाना है। कैम्प का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से सांय 3.00 बजे तक निम्नवत् तिथिवार किया जायेगा:-
दिनांक 10 जुलाई 2023 विकासखंड परिसर बड़ोखर खुर्द, दिनांक 12 जुलाई 2023 विकासखंड परिसर महुआ, दिनांक 14 जुलाई 2023 विकासखंड परिसर तिंदवारी, दिनांक 17 जुलाई 2023 विकासखंड परिसर नरैनी, दिनांक 19 जुलाई 2023 विकासखंड परिसर जसपुरा, दिनांक 21 जुलाई 2023 विकासखंड बिसंडा, दिनांक 24 जुलाई 2023 विकासखंड परिसर कमासिन दिनांक 26 जुलाई 2023 विकासखंड बबेरू में कैंप आयोजित किए जाएंगे।
अतः समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त तिथियों में विकास खण्ड का सभागर आरक्षित रखेंगे एवं लाभार्थियों आदि के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। इसके अतिरिक्त कैम्प के आयोजन के पूर्व अपने-अपने विकास खण्डों में ग्राम प्रधान / सचिव के माध्यम से आम जनमानस एवं दिव्यांगजनों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करायें कि उक्त तिथियों में अपने विकास खण्डों में एक फोटो, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करायें, जिससे उनको कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण से लाभान्वित किया जा सकें।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट