Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

विश्व नदी दिवस पर नदी संरक्षण का लिया संकल्प

गंगा समग्र ने नौबस्ता घाट में आरती निशुल्क आंख जांच स्वच्छता अभियान का किया आयोजन

खागा / फतेहपुर ::- विश्व नदी दिवस पर गंगा समग्र जिला खागा प्रांत कानपुर द्वारा नौबस्ता घाट में आयोजित निशुल्क आंख जांच का आयोजन हुआ l मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री धुन्नी सिंह व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला , बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, गंगा समग्र के कुलदीप सिंह , जिला संयोजक राम प्रसाद विश्वकर्मा ने गंगा भक्तो के साथ आरती की l
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया की विश्व की सभी प्राचीन सभ्यतायें नदियों के किनारे ही विकसित, पुष्पित और पल्लवित हुई है । नदियां हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। नदियां जीवन दायिनी हैं। प्राकृतिक रुप से बहुत सारे जीव-जन्तु और प्राणी जल के लिए नदियों पर ही निर्भर हैं, लेकिन पर्यावरण में फैलता हुआ प्रदूषण नदियों के लिए अभिषाप बन गया है। सबको जीवन देने वाली नदियों का अस्तित्व खुद खतरें में हैं। कुछ नदियां अत्यधिक प्रदूषित हो चुकी हैं तो कुछ लुप्त होने की कगार पर हैं। ऐसे में नदियों का सरंक्षण करना अति आवश्यक हो गया है। नदियों के संरक्षण की कामना से 25 सितम्बर रविवार को विश्व नदी दिवस मनाया जा रहा है । इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2005 से प्रारम्भ हुयी है। प्रतिवर्ष सितंबर के आखिरी रविवार को मनाए जाने वाले विश्व नदी दिवस पर लाखों लोग, दर्जनों देश और अनगिनत अंतर्राष्ट्रीय संगठन अपने अपने तरह से योगदान करते हैं। विश्व नदी दिवस लोगों को नदियों का आनंद उठाने का मौका प्रदान करता है।साथ ही यह दिवस नदियों और झरनों को बचाने के लिए महत्वपूर्ण ढंग से जागरूकता भी फैलाता है। औद्योगिक विकास, मानव द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण और कई स्वार्थ के कारण अनेक नदियां आज मृतप्राय होती जा रही हैं। प्रदूषित और बीमार इन नदियों को आज संरक्षित करने की जरूरत है। विश्व की सभी प्राचीन सभ्यतायें नदियों के किनारे ही विकसित, पुष्पित और पल्लवित हुई है। नदियां जहां स्वच्छ जल का संवाहक होती हैं।
मुख्यरूप से गंगा समग्र के अमिताभ शुक्ला , बजरंगी शुक्ला , शेर सिंह , नास्त्रोदमस त्रिपाठी ,सीता राम ,राजेश कुमार, सुयास गौतम ,सौरभ अवस्थी ,संतोष कौशल , पप्पू सोनकर , अंकित जायसवाल ,ओमप्रकाश ,दिनेश प्रजापति , चंद्र केशव, विकास सिंह, अमित कुमार , दिनेश निषाद,राम दास निषाद, राम पल निषाद , राधाकृष्ण मिश्र ,मनीष कुमार , नितेश ,रंजीत ,अखिलेश , सत्यप्रकास आदि रहे l

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!