Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिला कार्यसमिति की बैठक महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आहूत की गई

बांदा 21 मई 2023

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यक्रमों हेतु 30 मई से 30 जून तक चलाए जाने वाले महा अभियान की कार्य योजना बनाने के लिए डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी धाम जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में रविवार को जिला कार्यसमिति की बैठक महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आहूत की गई।
भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि “करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है”उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप पार्टी ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। यह कार्य आप सभी कार्यकर्ताओं ने किया है लेकिन नाम मेरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 17 में 17 मेयर जिताकर आप सभी कार्यकर्ताओं ने ही विपक्षियों को शून्य में आउट किया है। नगर निकाय चुनाव को लोकसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा था परंतु विपक्षी तो सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर पाए। नगर निकाय चुनाव से यह तय हुआ है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में हम 80 सीट जीतेंगे। अब जीतने की चुनौती नहीं है। आप अपनी-अपनी लोकसभा सीटों को दोगुनी वोटों से जीतने की तैयारी करिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में ना किसी का वर्चस्व रहेगा और ना किसी की उपेक्षा होगी। कोई छूट रहा है तो साथी हाथ बढ़ाना के भाव से कार्य करना है। हम भारत माता को नंबर वन बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में 282 सीटें, 2019 के चुनाव में 303 सीटें भाजपा ने जीती हैं। आगे आने वाले समय में शीघ्र ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप देशवासी 101 सीटों की दक्षिणा देकर 2019 में मिली 303 सीटों की संख्या 404 सीटों तक पहुंचा कर अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एक महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत जनमानस के सभी वर्गों में सतत संपर्क, संवाद अभियान चलाना है। 30 मई से 30 जून तक चलने वाले इस महाअभियान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के बीच अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। मुख्य अतिथि ने “कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है” कविता सुना कर अपने संबोधन को समाप्त करते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को सफलता नहीं मिली है वह निराश ना हो।बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने सर्वप्रथम स्वागत भाषण के माध्यम से मंच पर आसीन सभी अतिथियों सहित मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। जबकि जिला प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कमलावती सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अखिलेशनाथ दीक्षित द्वारा किया गया। महा अभियान के जिला संयोजक कल्लू सिंह राजपूत ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का वृत्त लिया।
बैठक में बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, हमीरपुर महोबा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू, लवलेश सिंह, पुरुषोत्तम पांडे तथा अखिलेश श्रीवास्तव, प्रांतीय परिषद सदस्य बलराम सिंह कछवाह, पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय पटेल, महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, बांदा के नवनिर्वाचित चेयरमैन मालती बासु, बिसंडा चेयरमैन आशा कोरी, अतर्रा चेयरमैन संगीता निराला, मतौंध चेयरमैन सुधीर सिंह, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, बड़ोखर ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, कमासिन ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल,पूर्व चेयरमैन विनोद जैन तथा राज कुमार राज, जिला पंचायत सदस्य संतराम सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, ममता मिश्रा जागृति वर्मा नरेंद्र सिंह नन्ना तथा धर्मेंद्र त्रिपाठी, जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, जिला मंत्री पंकज रैकवार, राजर्षी शुक्ला तथा दिनेश यादव, शैलेंद्र जयसवाल, डा. रामराज गुप्ता, राम प्रसाद सोनी, प्रीति जायसवाल, अजीत प्रकाश गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संतु गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, राकेश चौहान दद्दा,डॉक्टर सी एन वर्मा, राजेश सेन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, रागिनी शिवहरे, ममता त्रिपाठी, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजनारायण द्विवेदी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री गिरजेश तिवारी,विजय बहादुर चौहान, राज बहादुर सिंह, राकेश बाजपेई, जगभान सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण पटेल, रमेश चंद्र पांडे, अमित निगम, श्यामबाबू पाल, राजा दीक्षित, देव मूरत द्विवेदी, राजभवन उपाध्याय, हिमांशु सिंह, नीरज पटेल, सुधीर कुशवाहा आदि बड़ी संख्या में अपेक्षित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!