फतेहपुर विद्या त्रिपाठी इंटर कॉलेज आबू नगर आज अंकपत्र वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण कुमार तिवारी ने किया उन्होंने बताया कि हमारे यहां नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं कला एवं विज्ञान वर्ग की चलाई जाती हैं जिसमें आज कक्षा 8 कक्षा 9 कक्षा 11 का परीक्षा फल वितरित किया गया जिसमें कक्षा 8 में प्रथम स्थान पाने वाली श्रुति मिश्रा द्वितीय स्थान पर इरम तथा तृतीय स्थान नूर सबा को कक्षा 9 में प्रथम स्थान पाने वाली सौम्या द्वितीय स्थान पर नैंसी एवं तृतीय स्थान पर रिया गौतम रही कक्षा 11 में प्रथम स्थान पाने वाली अंशिका शर्मा द्वितीय स्थान पर रूपाली एवं तृतीय स्थान पर आयशा सिद्दीकी रहे वहीं कालेज की प्रधानाचार्य राजकुमारी सोनी ने बताया कि हमारे स्कूल में शिक्षा एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाता है और उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की उज्जवल कामना की इस अवसर पर दीपाली श्रीवास्तव शालिनी श्रीवास्तव चेतना मिश्रा गीता देवी संदीप मोहन वर्मा शारदा मौर्य सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Related Articles
अतिक्रमण हटाव अभियान को लेकर एस डी एम का चला फरमान दुकानदारों के सटर के बाहर टीन सेट व नहीं लगेगा दुकानों का सामान एस डी एम
अतिक्रमण हटाव अभियान को लेकर एस डी एम का चला फरमान दुकानदारों के सटर के बाहर टीन सेट व नहीं लगेगा दुकानों का सामान–एस डी एम खागा (फतेहपुर)थप्पड बाज खागा एस डी एम अजय नारायण सिंह का नगर पंचायत कस्बे के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण अभियान को लेकर फरमान जारी किया।सटर के बाहर कोई भी […]
प्रधानाचार्य ने राखी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व गुरुओं का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना
प्रधानाचार्य ने राखी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व गुरुओं का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना खागा (फतेहपुर) स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर कस्बे के शहजादपुर खागा सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में कालेज के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह के नेतृत्व में कक्षा 9 से […]
चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत
चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत बहन के लिए लड़का देखने आज जाना था कस्बा बहुआ फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर नाका में शनिवार की भोर ट्रेन से गिरकर लगभग 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक को आज अपनी बहन के लिए लड़का देखने बहुआ जाना […]