फतेहपुर/हथगांव ::- राम नवमी पर कस्बे में राम दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन गुरुवार को एक भव्य शोभायात्रा निकाली, जो संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर तेहीपारा से प्रारंभ होकर सिठौरा रोड होकर, थाने के पास से डिघुवारा, अयोध्या बाजार मोड़ ज्वाला मंदिर, बस स्टाप, पावर हाउस, पाशा नगर, सीएचसी से ब्लॉक मुख्यालय चौराहा होते हुए आम्बी रोड स्थित श्री बजरंग मंदिर परिसर में देर शाम को शोभायात्रा का समापन किया गया।
खागा तहसील के हथगांव कस्बे में गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर तेहीपारा परिसर में भव्य पूजन अर्चन के बाद शोभायात्रा का निकाली गई । शोभायात्रा में जय श्री राम के जयकारे लगाते व डीजे की धुन में श्रद्धालु आदर्श पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लक्ष्मण माता सीता हनुमान जी को याद कर भजनो में थिराकते दिखे । शोभा यात्रा के दौरान नगर के प्रमुख स्थानों पर समाजसेवी भोला प्रसाद (बड़कन सोनी), संतोष पाठक, राजबहादुर साहू, पंकज सिंह, महेश मोदनवाल, मनोज सिंह, शीतल प्रसाद आदि भक्तों ने भगवान राम लक्ष्मण की आरती उतारकर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस बीच जगह-जगह पर शरबत, गन्ना का जूस, लस्सी, बूँदी प्रसाद का वितरण कर लोगों ने पुण्य कमाए।
शोभायात्रा में शांति व्यवस्था को लेकर उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रगति यादव, थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह, डेढ़ सेक्शन पीएसी बल व अतिरिक्त बल फोर्स तैनात रहा।
इस मौके पर रामदल संगठन अध्यक्ष आगेंद्र साहू, अंजनी किशोर बाजपेई, गणेशी लाल साहू, देव शरण द्विवेदी, पंकज द्विवेदी, अजय गुप्ता, धनंजय साहू, देवब्रत मिश्रा, भूपेंद्र बाजपेई, अमित मिश्र, नोखे पांडे राज पांडे, अमन साहू, संजय ठाकुर, दीपक मिश्र, विकास सोनी सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी