Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

श्रीमद्भागवत कथा में भक्तों ने सुखदेव संवाद की कथा प्रसंग का किया श्रवणपान

 

बांदा (तिंदवारी) 18 जनवरी 2023

काली देवी मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भगवताचार्य गोपाल दास जी महराज ने सुखदेव संवाद की कथा प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि दान दरिद्रता को दूर कर देती है। और ज्ञान अज्ञानता को नष्ट कर देती है। जो मन क्रम वचन से श्रीमद्भागवत की शरण ग्रहण कर लेता है, भागवत उसका कल्याण कर देती है। मानव जीवन सबसे श्रेष्ठ है, क्योंकि क्योकि हमें कर्म करने का मार्ग उपलब्ध है, जो अन्य किसी योनि में नहीं मिलता। मानव जीवन के मोल को पहचान कर सत्कर्म के मार्ग को चुनने पर विपत्तियों से छुटकारा मिलता है।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन मनोज गुप्ता, रमाकांत सिंह, देवीदीन कुशवाहा,बृजेश पटेल, मिथलेश, अमित कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, चंदन कुशवाहा, पूनम तिवारी आदि मौजूद रहे।
उधर मुंगुस गांव स्थित श्री सिंहवाहिनी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ गांव में कलश यात्रा के साथ हुआ। मंदिर पुजारी समेत भक्तगण मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!