Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

अतिक्रमण हटाव अभियान को लेकर एस डी एम का चला फरमान दुकानदारों के सटर के बाहर टीन सेट व नहीं लगेगा दुकानों का सामान एस डी एम

अतिक्रमण हटाव अभियान को लेकर एस डी एम का चला फरमान

दुकानदारों के सटर के बाहर टीन सेट व नहीं लगेगा दुकानों का सामान–एस डी एम

खागा (फतेहपुर)थप्पड बाज खागा एस डी एम अजय नारायण सिंह का नगर पंचायत कस्बे के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण अभियान को लेकर फरमान जारी किया।सटर के बाहर कोई भी दुकानदारों की नहीं रहेगी टीन सेट व दुकानों का सामान बाहर नही रहेगा।वरना दुकानदारों पर कही कार्यवाही की जायेगी।

दिनांक 29 मई 2022 दिन रविवार को सुबह खागा कस्बे में उपजिलाधिकारी अजय नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह एवं नगर पंचायत की ई ओ लालचंद्र मौर्या की संयुक्त टीम ने कई थानों की फोर्स,भारी पी ए सी बल व ब्यापार मण्डल के साथ अतिक्रमण हटाव अभियान को लेकर कस्बे के जी टी रोड,चौक बाजार चौराहा,शब्जी मण्डी,बस स्टाप व नौबस्ता रोड स्थित पुलिस चौकी तक अतिक्रमण अभियान के तहत नगर पंचायत के बुल्डोजर ने दुकानदारों की कई दुकानों की टीने गिरायी । और उन्हो दो दिन का अल्टीमेटम दियाई गया।वही उपजिलाधिकारी ने ब्यापारियो को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दुकान के सटर के बाहर कोई भी टीन सेट व दुकान का सामान नहीं लगाये गा।वरना दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाहियां की जाएंगी।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी अजय नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह,नगर पंचायत ई ओ लालचंद्र मौर्या,कार्यवाहक ब्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष बबलू पाण्डेय, रितेश पांडेय, वैभव अग्रवाल ,नीरज अग्रवाल, सौरभ कोहली ,अंशू मोदनवाल, अनूप कौशल, सुनील टाइगर, रवि सिंह ,गौरव पांडेय सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता विनोद कुमार वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!