खागा / फतेहपुर ::- बाबा संत गाडगे महाराज जी की 147 वीं जयंती समारोह संत गाडगे भवन निबाहरा पक्का तालाब फतेहपुर में धूम धाम से मनाया गया । कार्य क्रम की अध्यक्षता राजेश अंबेडकर, मुख्य अतिथि बासदेव पासी पूर्व ब्लाक प्रमुख भिटौरा , विशिष्ट अतिथि चौधरी आर, एन मानव रहे । कार्य क्रम का संचालन शिव प्रकाश चौधरी ने किया ।
सभी वक्ताओं ने बाबा संत गाडगे जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए समाज से ढोंग पाखंड वा आडंबर दूर करने का प्रयास किया । इसी कड़ी में श्री चौधरी आर , एन, मानव ने अपने विचार व्यक्तकारते हुए कहा _ बाबा संत गाडगे पढ़े लिखे हुए नही थे फिर भी समाज में शिक्षा की अलख जगाया , बाबा गाडगे जी अपने जीवन काल में समाज से धन लेकर कई शिक्षण संस्थाएं खोलवाए ,श्री मानव जी ने उपस्थित लोगों को संकल्प भी दिलवाया की की हम पत्थर wa मिट्टी के देवी देवताओं को को नहीं पूजेगे हम गोबर के गौरी गणेश को नहीं पूजगे ।महानिर्वाण तंत्र का स्लोक पढ़ कर भी सुनाया की मूर्ख लोग मिट्टी , धातु , पत्थर की पूजा करते हैं और उनको कभी शांति नहीं होती । हमे अपने महापुरषों को भी भगवान मत बनावे ।उनकी पूजा नहीं बल्कि उनके बताए हुए रास्ते पर हमे चलना चहिए। एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।
कार्य क्रम में बोलता प्रसाद , रामसजीवन , श्रीनाथ मास्टर साहब , राम सुहावन मास्टर सेवा निवृत , धर्मेंद्र चौधरी कानूनगो , छेदी देवी , विद्या चौधरी , आदि वकताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट