Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने किया बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का लोकार्पण

फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने किया बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का लोकार्पण

प्रयागराज ।। भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम मंडलों में से एक प्रयागराज मंडल में परिचालन की दृष्टि से बम्हरौली रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है |
बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने के प्रयास निरंतर जारी है | इसी क्रम में आज दिनांक 19 मई 2022 को बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के प्रारम्भ में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य, प्रयागराज मण्डल श्री संजय सिंह द्वारा माननीया सांसद (लोकसभा) फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया| इसी क्रम में माननीया सांसद लोकसभा फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल द्वारा फीता काट कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद (लोकसभा) फूलपुर केसरी देवी पटेल ने भारतीय रेल में हो रहे विकास कार्यो से अवगत करते हुए बताया की वर्त्तमान सरकार के कार्यकाल में बहुत काम हुआ है, और निरंतर होता रहेगा|
उन्होंने कहा की आज चाहे रेलवे की बात हो या सड़क मार्ग की सभी क्षेत्रो में निरंतर विकास हो रहा है, आज आधारभूत संरचना के कार्यों के साथ साथ स्टेशनों पर यात्रियों के लिये विभिन्न यात्री सुविधाओं जैसे लिफ्ट, एस्केलेटर, पैदल उपरिगामी पुल, वाई फाई की सुविधा में भी निरंतर विकास हो रहा है | भारतीय रेल द्वारा विभन्न स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जंहा हमें एयरपोर्ट के तर्ज की सुविधाए मिलेंगी| इस अवसर पर उन्होंने बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल यात्री उपरिगामी पुल के निर्माण के लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया |
इस अवसर अपने स्वागत भाषण के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, प्रयागराज मण्डल श्री संजय सिंह ने बताया की इस पैदल उपरिगामी पुल की लागत रुपये 2.5 करोड़ है| इस पुल कि लम्बाई लगभग 35 मीटर, चौड़ाई 3 मीटर है | यह पैदल उपरिगामी पुल में रैम्प की सुविधा उपलब्ध है, यह पैदल उपरिगामी पुल प्लेटफार्म 01 को प्लेटफार्म 2 से जोड़ता है|
इस नवनिर्मित पैदल यात्री उपरिगामी पुल का निर्माण होने से हमारे सम्मानित यात्रियों को विशेष कर शारीरिक रूप से अशक्त यात्री,वरिष्ठ नागरिकों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में सुविधा होगी|
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य प्रयागराज मंडल श्री संजय सिंह , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विपिन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर श्री सौरभ श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/द्वितीय श्री उत्कर्ष जैसवाल, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी एवं आपार जनसमूह उपस्थित रहा|

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!