खागा / फतेहपुर ::/ जिला गंगा समिति के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय दंदवा कला गांव में स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा पर्यावरणीय शैशिक कार्यक्रम का आयोजन खागा रेंज वन अधिकारी सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों को गंगा के प्रति प्रेम व आदर भाव रखने के दृष्टि से उन्हें गंगा नदी के सम्बन्ध जागरूक किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड हथगाम शिक्षा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय दंदवा कला में स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा के प्रति गोष्ठी कर बच्चों को जागरूक करते हुए खागा रेंज वन अधिकारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि विद्यालय के बच्चों के माध्यम से गंगा के प्रेम और आदर भाव रखने के दृष्टि से उन्हें गंगा नदी के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया गया। और इन्होंने बताया कि गंगा हमारी जीवन दायिनी गंगा है। और गंगा हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है।इसकी कल्पना नही की जा सकती।जितनी भी इसके गुणों में बात की कम होगा।
इस मौके पर सच्चिदानन्द यादव,वन दरोगा शेर सिंह,वन दरोगा शैलेन्द्र कुमार,राम सजीवन पाल,राधेरमन पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट