पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
भारी मात्रा में बने अध बने तमंचे व तमंचा बनाने के उपकरण सहित दो सातिर तस्करों को किया गिरफ्तार
खागा (फतेहपुर) पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा अवैध शस्त्र तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षक में हथगाम पुलिस व स्वाद टीम द्वारा बीती रात दबिश देकर सूखा तालाब इमादपुर से भारी मात्रा में बने अध बने देशी तमंचा व बनाने के उपकरणों सहित दो सातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। और पकड़ कर न्यायालय भेज दिया।
। खागा तहसील क्षेत्र के कोतवाली की चौकी महिचा मंदिर अंतर्गत खास मऊ गांव निवासी राजेश विश्वकर्मा उर्फ मुन्ना उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र रामराज विश्वकर्मा व सुशील कुमार सिंह पुत्र घनश्याम सिंह को दिनांक 17 मई 2022 को रात्रि समय लगभग 2.40 बजे दबिश देकर तालाब इदरीशपुर से गिरफ्तार कर लिया और मौके पर इनके कब्जे से 16 अवैध देसी तमंचे, छः अदद तमंचे की नार, एक खोखा 315 बोर ,एक जिंदा कारतूस 315 बोर ,एक खोखा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, तमंचा बनाने के उपाय एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें मुकदमा अपराध संख्या0073/2022 की धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।
हथगाम थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक सुरेश गिरि मुख्य आरक्षी मनोज कुमार सिंह, दिलीप कुमारआरक्षी शुभम अवस्थी ,आरक्षी संतोष कुमार व स्वाद टीम पुलिस बल उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी स्वाद टीम, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, आरक्षी पंकज सिंह , इंद्रजीत सिंह, अतुल त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, अभिनव दुबे,अजय पटेल आदि लोगों की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर असलहा भट्टी बरामद कर लिया और इन्होंने बताया कि इन दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है। राजेश विश्वकर्मा के ऊपर ललौली थाने में मुकदमा अपराध संख्या 318/2020 की धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम ,व अपराध संख्या 329/2020की धारा 2/3 गैंगस्टर के दो मुकदमे पंजीकृत हैं। एवं सुशील कुमार सिंह के ऊपर खागा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 453/2019 की धारा279/304Aआई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं।ब्यूरों रिपोर्ट