खागा फतेहपुर
खागा तहसील के बेलावां गाँव के लोहरा बाबा के मंदिर में 2 तारीख से भागवत कथा चल रही है जिसमे गाँव के भक्तों की काफी भीड़ लगती है जब कि इस समय खेतों में भी काफी काम है फिर भी लोगो ने अपने आप को भक्ति भाव मे सराबोर कर लिया है ।भागवताचार्य पंडित नरेशा नन्द जी महाराज जी कथा को इतने सरल भाषा मे कहते है कि भक्तो का घर जाने का मन ही नही होता ।कथा में रोचकता लाने के लिए बीच बीच मे सुखनंदन जी भजनों को गा कर भक्तो को झूमने पर मजबूर कर देते है ।कथा में नाल पर सज्जन तिवारी और ऑर्गन पर सुखनंदन जी संगत करते है ।बताते है कि लोहरा बाबा में बहुत शक्ति है इस दरबार मे सभी की मनोकामना पूर्ण होती है ।
इस कथा का समापन व पूर्णाहुति तथा भण्डारे का आयोजन 12 तारीख को होगा ।
Crime24hours/राजेश प्रकाश सिंह के साथ हनुमन्त सिंह की रिपोर्ट