खखरेरू / फतेहपुर ::-
थाना नगर पंचायत खखरेरू क्षेत्र के सैबसी सरदार पटेल नगर निवासी अमित कुमार सिंह ने खखरेरू रेंज के अवैध सरकारी लकड़ी शीशम का पेड़ वन दरोगा अनूप शुक्ल द्वारा कटवाने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्बोधन में रजिस्ट्री के माध्यम से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाकर मांग किया।
इन्होंने मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि खखरेरू रेंज के रक्षपालपुर में विजयीपुर से धाता मार्ग पर हीरो एजेंसी के सामने बजाज टेंट के बगल में आंन रोड लगभग 60 वर्ष पुराना पेड़ शीशम का क्षेत्रीय दरोगा अनूप शुक्ला के संरक्षण में इन्ही का रिस्तेदार शिवप्रकाश त्रिवेदी पुत्र विष्णुदत्त त्रिवेदी निवासी हरदासपुर द्वारा कटाया गया।जिसकी वन विभाग डीएफओ को सूचना दी गयी। तत्पश्चात खखरेरू पुलिस मौके पर पहुंचकर लकड़ी बरामद किया। और एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया।इसी तरह उक्त दरोगा आए दिन लकड़ी वन रक्षक की जगह वन भच्क्षक के रूप में कार्य कर रहे है। और उपरोक्त दरोगा जी का निवास खखरेरू थाना से महज 7 किलोमीटर में ही बहुत दिनों से पोस्टिंग है। दरोगा जी क्षेत्रीय होने की वजह से लकड़ी कटवाने के माफिया बने हुए हैं। और रोक लगाने पर फर्जी मुकदमे की धमकी देते हैं।
Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा